पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने आदि गंगा गोमती में लगाई डुबकी

ग्रामीणांचल से सैकड़ों श्रद्धालु जिला मुख्यालय स्थित सीताकुंड घाट पर पहुंचे। घाट के दोनों तटों पर आदि गंगा गोमती में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। स्नान के बाद पूजन-अर्चन एवं हिदू धर्मशास्त्रों के मुताबिक गोदान एवं अन्न दान के भी कर्मकांड पूरे किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:48 PM (IST)
पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने आदि गंगा गोमती में लगाई डुबकी
पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने आदि गंगा गोमती में लगाई डुबकी

सुलतानपुर : माघी पूर्णिमा पर आदि गंगा गोमती में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। भोर से ही जिले के सीताकुंड, धोपाप व दियरा समेत कई घाटों पर श्रद्धालुओं ने सूर्य भगवान को अ‌र्घ्य देकर स्नान ध्यान व दान किया।

ग्रामीणांचल से सैकड़ों श्रद्धालु जिला मुख्यालय स्थित सीताकुंड घाट पर पहुंचे। घाट के दोनों तटों पर आदि गंगा गोमती में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। स्नान के बाद पूजन-अर्चन एवं हिदू धर्मशास्त्रों के मुताबिक गोदान एवं अन्न दान के भी कर्मकांड पूरे किए गए। मंदिरों में भी देर शाम तक विविध धार्मिक कार्यक्रम चलते रहे। इस मौके पर लोगों ने नौकायन का भी लुत्फ उठाया। वहीं नगर के सीताकुंड घाट पर पालिका प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं दिखी, जगह-जगह लोगों को गंदगी से रूबरू होना पड़ा तो वहीं श्रद्धालु पानी के लिए दर-दर भटकते रहे। गोमती मित्र मंडल के सदस्य व पदाधिकारी श्रद्धालुओं के लिए पानी व अन्य व्यवस्था करते रहे। लम्भुआ के धोपाप घाट में भी अलसुबह से ही स्नान करने को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यह सिलसिला तीन बजे तक चलता रहा। बभनगवां, दियरा व सिरवारा घाट पर भी बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने आदि गंगा गोमती में स्नान किया।

तहसील परिसर में आयोजित हुआ सुंदरकांड पाठ : जयसिंहपुर में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा माघी पूर्णिमा के अवसर पर सुंदरकांड का पाठ कर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर एसडीएम विधेश कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओपी वर्मा व सचिव गोविद पांडेय, रमाकांत मिश्र, ओम प्रकाश शुक्ल, चंद्रप्रकाश चतुर्वेदी, सुधाकर, विकास चतुर्वेदी, विजय शंकर शुक्ला, राजबहादुर तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, विवेक लाल, भूपेंद्र सिंह, शेष नारायण पांडेय सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी