श्रद्धा की मौत मामले में जांच करेगी क्राइम ब्रांच

दो जून को हुई मारपीट आगजनी व 21 सितंबर को हुई श्रद्धा की हत्या मामले की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:10 AM (IST)
श्रद्धा की मौत मामले में जांच करेगी क्राइम ब्रांच
श्रद्धा की मौत मामले में जांच करेगी क्राइम ब्रांच

सुलतानपुर : बल्दीराय थानाक्षेत्र के टडरसा एंजर गांव में जिंदा जलाकर युवती श्रद्धा सिंह की हत्या व इस केस से जुड़े पुराने आपराधिक मामलों की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। जांच में लापरवाही सामने आने पर एसपी शिवहरि मीणा ने जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई के भी संकेत दिए गए हैं। इस मामले में सुभाष सिंह चौहान, जयकरन व महंथ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जमीन कब्जेदारी को लेकर मृतका के पिता प्रदीप सिंह का विपक्षियों से काफी समय से विवाद चल रहा है। दो जून को भी जोताई करने पहुंचे प्रदीप व विपक्षियों में जमकर मारपीट हुई थी। इस दौरान तीन बाइक को भी आग के हवाले कर दिया था। मारपीट में घायल कुंवर सिंह चौहान की मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्जकर हत्या के आरोप में प्रदीप को जेल भेज दिया था। प्रदीप की तहरीर पर हत्या के प्रयास के मामले में सुभाष सिंह चौहान, जयकरन व महंथ को नामजद किया गया था, लेकिन विवेचना में धारा कम दी गई थी। जिसके बाद से आरोपित प्रदीप से बदला लेने की फिराक में थे। एसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि दो जून को हुई मारपीट, आगजनी व 21 सितंबर को हुई श्रद्धा की हत्या मामले की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। केस की जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी