समझौते से निपटाए विवाद : डीजे

------------------ -?????? ???? ????? ??? ???? ?? ??????? ?? ??????? ?????????? ????????? ???? ????? ????????? ??????? ????????? ????? ?? ???? ????? ???????? ??? ??????? ???? ?? ??????? ?? ??????? ?? ?????? ???? ??? ???????? ????? ?????? ?? ?????? ???????? ?? ????? ??? ?? ???? ??????? ?? ?????? ?????

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 11:25 PM (IST)
समझौते से निपटाए विवाद : डीजे
समझौते से निपटाए विवाद : डीजे

सुलतानपुर : विधिक प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला जज उमेशचंद्र शर्मा ने विधि संकाय फरीदीपुर में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का मंगलवार को उदघाटन किया तथा वैकल्पिक विवाद समाधान के प्रति विधि छात्रों को जागरूक किया।

उन्होंने आयोजित गोष्ठी में कहा कि कानून एवं कानूनी मामले की बढ़ती संख्या से अदालतों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ रहा है। इसलिए अदालत में पहुंचने से पहले ही कुछ मामलों को वैकल्पिक तरीके से सुलझाने का प्रयास किया जाना चाहिए । सिविल जज आंशुलिका पांडेय ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 39 क व 21 त्वरित न्याय का अधिकार लोगों को प्रदान करता है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 49 (एक व दो) कहता है कि जहां न्यायालय को प्रतीत होता है मामले के निपटाने में ऐसे तत्व विद्यमान हैं जो उभयपक्षों को स्वीकार हो सकते हैं, वहां समझौता करना चाहिए। सचिव पूनम सिंह ने लीगल एड क्लीनिक की स्थापना कराकर टेलीलॉ योजना को मूर्त रूप दिया। जहां से पीड़ित अपने प्रकरण में वकीलों से राय-मशविरा ले सकता है। शीघ्र ही अन्य क्लीनिक को कंप्यूटर से लैस किया जाएगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाशंकर त्रिपाठी, विधि विभागाध्यक्ष वीपी सिंह, लीगल एड क्लीनिक के समन्वयक रोहित एवं उत्कर्ष उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी