उद्योग लगाने के लिए पांच को मिला लोन

???? ?? ???? ??? 10 ??????.7 ??? --------- -???????? ????? ??? ??? ????? ??? ???? ??????? ??? ?????????? ????????? ???????? ??????? ?? ????????? ?? ???? ?????????? ????? ?? ??? ??????? ?? ????? ??? ?? ????? ???????? ????? ??? ????? ?? ????? ???? ???? ?????? ????? ?? ?????? ??? ?????? ?? ????? ??? ???????????? ?????? ???? ??????????? ????????? ? ?? ???? ?

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:28 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:06 AM (IST)
उद्योग लगाने के लिए पांच को मिला लोन
उद्योग लगाने के लिए पांच को मिला लोन

सुलतानपुर : बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के जरिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए मंगलवार को विकास भवन के समक्ष तिकोनिया पार्क में शिविर का आयोजन किया गया। उद्योग विभाग के संयोजन में आयोजित इस शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार व एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रार्थना पत्रों पर विचार किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पांच लोगों को उद्योग लगाने के लिए लोन की मंजूरी दी गई। साथ ही तीस लोगों ने नए फार्म भरकर स्वरोजगार की इच्छा व्यक्त की।

उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र अनूप श्रीवास्तव के अनुसार उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर के निर्देश पर ऋण स्वीकृति व वितरण के लिए आयोजित मेले में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। उनके द्वारा लगाए जाने वाले उद्योगों के प्रस्तावों पर विचार किया गया। उनसे वार्ता कर उनकी कौशल क्षमता को आंकने की कोशिश की गई। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अधिकारी राममिलन वर्मा आदि के साथ विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जो तत्काल लोन संबंधी प्रक्रियाओं को पूरा कराते रहे। इस दौरान राहुल कुमार कौशल को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, अंकित तिवारी व सोहनलाल को ओडीओपी और महेश धुरिया एवं कंचन को पीएमवाईजीपी योजना के तहत ऋण स्वीकृत किया गया।

chat bot
आपका साथी