सीबीएसई 10वीं का परिणाम जारी, सभी हुए उत्तीर्ण

मनमोहन सिंह ने 99.5 फीसद और काशिश सिंह ने अर्जित किए 99.17 फीसद अंक।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:04 PM (IST)
सीबीएसई 10वीं का परिणाम जारी, सभी हुए उत्तीर्ण
सीबीएसई 10वीं का परिणाम जारी, सभी हुए उत्तीर्ण

सुलतानपुर : सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया, जिसमें पंजीकरण कराने वाले शत-प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए। सेम्फोर्ड फ्यूचरिसटिक्स पब्लिक स्कूल के छात्र मनमोहन सिंह 99.5 फीसद अंक हासिल किए। वहीं, छात्रा कशिश सिंह ने 99.17 फीसद अंक अर्जित किए।

जिले में संचालित सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में सात हजार से अधिक छात्र-छात्रा 10वीं कक्षा में पंजीकृत थे। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका। मासिक परीक्षा व नौवीं की सालाना परीक्षा में मिले अंक को आधार मानकर शासन की तरफ से सभी छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत करने का निर्देश दिया गया था। सेंटर जेवियर की छात्रा कृतिका सिंह 98.8, सनबीम स्कूल की छात्रा श्रृष्टि जैन ने 97.8 फीसद अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेक नगर के ही अभिनय यादव ने 98.8 प्रतिशत अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस विद्यालय में अध्ययनरत सभी 716 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। आठ छात्र-छात्रा ऐसे हैं, जिन्होंने 97 फीसद से ज्यादा अंक हासिल किए। अपर्णा पांडेय को 95.6 फीसद अंक मिले। स्टेला मॉरिस कांवेट स्कूल के सफल सिंह 98.8 फीसद अंक पाकर विद्यालय में टॉप पर रहे। इसी विद्यालय के अक्षत साहू ने 96.2, सताक्षी मिश्रा ने 92 व छात्रा आर्या राज ने 95.4 फीसद अंक हासिल किया। कुरुओम विद्यालय में भी अध्ययनरत दसवीं के सभी 104 छात्र-छात्राओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसमें संदेश मिश्रा ने सर्वाधिक 96.6 फीसद अंक प्राप्त किया। सेम्फोर्ड पब्लिक स्कूल के आर्यन तिवारी को भी 98 फीसद प्राप्त हुआ। केंद्रीय विद्यालय, गोपाल पब्लिक स्कूल, अखंडनगर के बेहराभारी स्थित यूएमडी पब्लिक स्कूल परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा।

विद्यार्थियों को दी बधाई :

सीबीएसई इंटरमीडिएट के घोषित परीक्षा परिणाम में स्टेला मारिस कांवेंट विद्यालय की अंशिका सिंह 96.6 प्रतिशत, श्रेया दूबे 95.6, अनुश्रुति सक्सेना 94.2 व मुस्कान अग्रहरि 93.4 फीसद अंक प्राप्त करने पर बधाई दी है। विद्यालय के छात्र आदर्श मिश्र ने भी 95.6 फीसद अंक हासिल कर मान बढ़ाया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी