बड़ों को जागरूक करने वाले बच्चे हुए सम्मानित

????- 17 ?????? 3 ??????? ??? ???? ?? ???? ????? ???? ?? ?????? ?????????? ????????? ???? ?? ??? ???????? ???? ?? ?????? ?? ???? ?? ????? ??? ???? ??? ?? ?????? ?? ?????? ?? ?????? ?? ??? ???? ??????? ?????? 14 ?? 20 ??????? ?? ????? ?? ??? ??? ?? ????? ?????? ???????? ???? ??? ?????? ?? ???? ???? ??????? ?????? ??? ?????????? ? ??? ?? ???????? ?? ???? ?????? ?? ???? ??????? ???????? ?????? ??? ????? ????????????? ???? ???? ??

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:21 AM (IST)
बड़ों को जागरूक करने वाले बच्चे हुए सम्मानित
बड़ों को जागरूक करने वाले बच्चे हुए सम्मानित

सुलतानपुर: सड़क पर खुद सुरक्षित रहें और दूसरों का जीवन भी महफूज रहे इसकी सीख एक सप्ताह तक बच्चों ने बड़ों को दी। सड़क सुरक्षा सप्ताह 14 से 20 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इस दौरान सड़कें सुरक्षित रहें, लोग नियमों का पालन करें, यातायात सुचारु रहे, दुर्घटनाएं न हों, इन मुद्दों को लेकर बच्चों ने रैली निकाली। चित्रकला, रंगोली और क्विज प्रतियोगिताएं हुई। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने इन्हें प्रतिभाग किया।

ऐसी सकारात्मक मुहिम में भागीदारी करने वाले बच्चों को गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। हुई चित्रकला प्रतियोगिता में जीजीआइसी की प्रज्ञा त्रिपाठी अव्वल रही। जीआइसी के राजशेखर दूसरे और सुभाष इंटर कॉलेज पलिया की सुमन तीसरे स्थान पर रही। रंगोली में जीजीआइसी की सानिया बानो की टीम तथा राधारानी इंटर कॉलेज की अल्पना दूबे तथा इसी स्कूल की शिवानी सिंह की टीम क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। क्विज में जीआइसी के सुलेमान आमिर की टीम पहले, राधारानी कॉलेज की सौम्या तिवारी की टीम दूसरे और इसी स्कूल के सत्यम गुप्ता की टीम तीसरे स्थान पर रही। विजयी प्रतिभागियों को एआरटीओ प्रवर्तन अखिलेश द्विवेदी व एआरटीओ प्रशासन माला वाजपेयी ने प्रशस्ति प्रदान किया। जीआइसी के प्रधानाचार्य शैलेश सिंह के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता पंकज शुक्ल ने किया। निर्णायक के रूप में प्रधानाचार्य अभिनव विद्यालय पन्ना टिकरी, दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज भुआपुर के प्रधानाचार्य अब्दुल कॉदिर, जीजीआइसी की रचना, राजधानी इंटर कॉलेज के धर्मेंद्र मिश्र, सुभाष इंटर कॉलेज के संतोष सिंह एवं जीआइसी के श्यामकरन ने अपना योगदान दिया। इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन माला वाजपेयी ने कहा कि बच्चे ही भविष्य के भावी नागरिक हैं। यदि इन्हें नियमों के अनुपालन की आदत रहेगी तो अव्यवस्थाएं खुद पटरी पर आ जाएगी। वहीं एआरटीओे प्रवर्तन अखिलेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि सिर्फ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ही सतर्क व जागरूक रहने से बदलाव नहीं आएगा। इसे सड़क पर आने वाले हर व्यक्ति को हर दिन अपने जीवन में उतारना होगा। तभी वह खुद सुरक्षित रहेगा और लोगों को सुरक्षित कर सकेगा।

chat bot
आपका साथी