दूसरी बार बदली बोर्ड परीक्षा की तिथि, असमंजस में परीक्षार्थी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आठ मई से होने वाली

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:33 PM (IST)
दूसरी बार बदली बोर्ड परीक्षा की तिथि, असमंजस में परीक्षार्थी
दूसरी बार बदली बोर्ड परीक्षा की तिथि, असमंजस में परीक्षार्थी

सुलतानपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आठ मई से होने वाली बोर्ड परीक्षा को दोबारा स्थगित कर दिया गया है। वहीं 30 अप्रैल तक एक से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी शिक्षण संस्थानों, कोचिग व प्रशिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। शासन के इस फैसले से छात्र-छात्राओं में परीक्षा होने या फिर न होने को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।

इस बार संस्थागत व व्यक्तिगत के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 79369 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। हाईस्कूल संस्थागत परीक्षा में 22647 बालक व 20540 बालिका समेत कुल 43187 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। इंटरमीडिएट संस्थागत परीक्षा में 17494 बालक व 17567 छात्राओं समेत कुल 35061 अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। वहीं हाईस्कूल व्यक्तिगत परीक्षा में 210 बालक व 27 बालिका समेत 237 अभ्यर्थी शामिल हैं। इंटरमीडिएट व्यक्तिगत परीक्षा में 643 बालक व 241 बालिका सहित 884 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। बोर्ड परिषद की तरफ से पहले 24 अप्रैल से परीक्षाओं को संपन्न कराया सुनिश्चित किया गया था। 79369 अभ्यर्थी होंगे प्रभावित, चालू शैक्षणिक सत्र का भी पिछड़ेगा कोर्स।

19 अप्रैल से होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते तिथि में बदलाव कर आठ मई की तिथि घोषित कर दी। अब कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए एक बार फिर तिथि के बदलाव कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक बीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। कोविड महामारी को लेकर स्थगित की गई परीक्षा को दोबारा आयोजित किए जाने संबंधी निर्देश शासन की तरफ से मिलने पर आगे के कार्य संपादित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी