भारत बंद के समर्थन में किसान संगठनों ने किया प्रदर्शन, निकाला जुलूस

विकास भवन के समक्ष तिकोनिया पार्क में इकट्ठा होने के बाद लोगों ने शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों से दुकान के शटर गिराने का आग्रह किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:49 PM (IST)
भारत बंद के समर्थन में किसान संगठनों ने किया प्रदर्शन, निकाला जुलूस
भारत बंद के समर्थन में किसान संगठनों ने किया प्रदर्शन, निकाला जुलूस

सुलतानपुर : भारत बंद के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न संगठन सोमवार को सड़क पर उतरे।

विकास भवन के समक्ष तिकोनिया पार्क में इकट्ठा होने के बाद लोगों ने शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों से दुकान के शटर गिराने का आग्रह किया। उनकी बात सुन व्यापारी शटर तो गिरा देते, लेकिन उनका हुजूम आगे बढ़ते ही फिर स्थिति यथावत हो जाती। कांग्रेस ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया। उसके भी कार्यकर्ता बड़ी तादाद में सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने तीनों कृषि कानून वापस लेने व न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा दिए जाने की मांग की गई। इस संबंध में राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन दिया गया। मोर्चे के संयोजक शारदा प्रसाद पांडेय, रमाशंकर चौधरी, रामकृपाल सिंह, बाबूराम यादव, ओमप्रकाश कोरी, नरोत्तम शुक्ल, शिवपूजन पांडेय, शशांक पांडेय, सौरभ मिश्रा, मो. सैफ, नोमान खान आदि ने कहा कि दस महीने से चल रहे किसान आंदोलन में पांच सौ से ज्यादा किसानों की शहादत हो चुकी है, आगे भी यह संघर्ष जार रहेगा। आंदोलन में खेत मजदूर किसान यूनियन, आल इंडिया लायर्स यूनियन, डीवाईएफआई, एसएफआई, एआईएसएफ आदि शामिल रहे। उधर, कांग्रेस पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ताओं का हुजूम कलेक्ट्रेट पहुंचा। वहां से संगठन अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुआई में कार्यकर्ता भाकियू नेता हृदयराम वर्मा के जुलूस के साथ विकास भवन के सामने धरने पर बैठ गए। एसडीएम रामजी लाल व सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी के समझाने पर बात नहीं बनी तो सीडीओ अतुल वत्स वार्ता के लिए आए। लोगों ने उनके समक्ष समस्याएं रखीं। उनके समझाने पर धरना खत्म हुआ। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष विनोद राना, लाल पदमाकर सिंह, सुब्रत सिंह शनी, तेज बहादुर पाठक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी