बहू को बेटी जैसा दें सम्मान व अधिकार

???? ?? ???? ??? 24 ??????.15 ??? ------------ -????? ???????? ????? ??? ???? ??????? ?????? ?? ???? ?????? ?????????? ????????? ???? ????? ???? ????????? ?? ???? ??????? ?????? ?? ??????? ?? ??????? ????? ??? ?? ?????? ????? ???????? ????? ??? ??? ?? ??? ?? ?????? ??? ???? ??? ?? ???? ???? ?????? ???? ?? ???? ????????? ????? ???? ???? ?? ?????? ???????? ?????? ?? ???? ?? ?? ???? ???? ???? ?????? ? ?????? ??? ?? ?? ???? ???????? ???? ??????? ?? ???? ???

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 06:24 AM (IST)
बहू को बेटी जैसा दें सम्मान व अधिकार
बहू को बेटी जैसा दें सम्मान व अधिकार

सुलतानपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव प्रतिभा नारायन ने गुरुवार को कुड़वार विकास खंड पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में कहा कि कोई भी परिवार यदि अपनी बहू को बेटी जैसा सम्मान देगा तो वहां पारिवारिक विवाद पैदा नहीं हो सकेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपनी बेटी जैसा सम्मान व अधिकार बहू को भी दें। उन्होंने जुटी महिलाओं को उनके अधिकार से संबंधित तमाम जानकारियां साझा किया और पारिवारिक सुख प्राप्त करने के लिए व्यवहारिक ज्ञान बांटा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बबिता तिवारी ने महिलाओं के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम्य विकास अधिकारी गुलाबचंद्र मिश्र, प्रेमलाल यादव ने भी योजनाओं के संबंध में उनकी कठिनाइयों को जाना। सचिव ने सूचना के बावजूद एसपी व डीएम की अनुपस्थिति पर चिता जाहिर की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में हरियाणा के पानीपत से विधिक साक्षरता शिविर की शुरुआत की गई थी। वहां जिले में एक हजार लड़कों पर लड़कियों का अनुपात 775 पाया गया। जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने संज्ञान में लिया था। यूनीसेफ की रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में पांच करोड़ लड़कियों की कमी है। लिहाजा बेटियों को शिक्षित करने, भेदभाव से रहित दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या जैसे कृत्यों से दूर रहने की सलाह दी।

chat bot
आपका साथी