अयोध्या मामले में आरोपितों के बरी होने पर भाजपाई खुश

जिला पंचायत परिसर में स्थित सांसद जनसंपर्क एवं प्रशासनिक कार्यालय में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:02 AM (IST)
अयोध्या मामले में आरोपितों के बरी होने पर भाजपाई खुश
अयोध्या मामले में आरोपितों के बरी होने पर भाजपाई खुश

सुलतानपुर : अयोध्या मामले में बाबरी मस्जिद के विध्वंश की सुनवाई बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने की। 28 साल के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाड़ी, मुरली मनोहर जोशी सहित सभी 32 आरोपितों को अदालत द्वारा बरी किए जाने पर भाजपाइयों ने खुशी जताई। जिला पंचायत परिसर में स्थित सांसद जनसंपर्क एवं प्रशासनिक कार्यालय में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, पूर्व महामंत्री शशिकांत पांडेय, बृजेश वर्मा, अरुण द्विवेदी आदि ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। रामचंद्र दूबे, कपिलदेव सिंह, परमात्मा सिंह, विनोद सिंह ने कहा कि नेताओं पर लादा गया मुकदमा पूर्व नियोजित था। जिसका पटाक्षेप हो गया। मोतिगरपुर संसू के अनुसार, भाजपाइयों ने मंडल अध्यक्ष डॉ. आरके विश्वास के नेतृत्व में खुशी का इजहार कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। इस दौरान विनोद सिंह, कपिलदेव सिंह, अंकित मिश्र, देवेंद्र सिंह, हौसिला पांडेय, बब्बन चौबे, रामजी व दलजीत सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। धनपतगंज संसू के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने अतरसुमा कला गांव में एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की। इस मौके पर पूर्व डीएफओ राम दुलार पाठक, विधायक प्रतिनिधि रूपेश सिंह, पूर्व जिला मंत्री बलराम मिश्रा, अर्जुन पांडेय, रवींद्र प्रताप सिंह,जमुना पांडेय, अवधेश त्यागी, विजय पांडेय, जितेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी