8675 लोगों को लगाई गई एंटी कोरोना वैक्सीन

पायलट प्रोजेक्ट टीकाकरण के दौरान 6220 डोज हुईं खराब।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:43 PM (IST)
8675 लोगों को लगाई गई एंटी कोरोना वैक्सीन
8675 लोगों को लगाई गई एंटी कोरोना वैक्सीन

सुलतानपुर : 18 से 44 साल के युवाओं को पायलट प्रोजेक्ट के तहत दोस्तपुर, कादीपुर, कुड़वार, मोतिगरपुर, पीपी कमैचा विकास खंड में कोविड का टीका लगाया गया। अभियान के तहत इन विकास खंडों के कुल 64 गांवों को शामिल कर 62 स्वास्थ्य टीमें लगाई गई थी। 62 सत्रों में 18367 लक्ष्य के मुताबिक 6362 नौजवानों को टीके से लाभांवित किया गया।

वहीं 15 स्वास्थ्य केंद्रों पर भी युवाओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इन सेंटरों पर 2250 के सापेक्ष 80 फीसद यानि 1810 युवा लाभांवित किए गए। रूटीन टीकाकरण के तहत भी लोगों को कोरोना का टीका गया। इसके लिए कुल 1950 लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया था। स्वास्थ्य टीमों द्वारा इस लक्ष्य के सापेक्ष कुल 473 लोगों को टीके की डोज दी गई। 45 साल से ऊपर के बिना किसी बीमारी के 264 व्यक्तियों को पहला व 91 लोगों को कोविड की दूसरी डोज दी गई।

45 साल से ऊपर के बीमार दो व्यक्तियों को पहला व इतनों को ही दूसरा टीका लगाया गया। 60 साल से ऊपर के 65 बुजुर्गों को पहला व 47 को टीके की दूसरी डोज दी गई। पायलट प्रोजेक्ट के तहत संपन्न कराए गए टीके के दौरान कोविड टीके की कुल 6220 डोज खराब हो गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन राय ने बताया कि जून माह में 45 साल से ऊपर के एक लाख 23 हजार लोगों को टीके से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी प्राप्ति के लिए जरूरत के हिसाब से स्वास्थ्य टीमों में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी।

ट्रायल टीकाकरण में पूरे बाघराय में सबसे अधिक लगे टीके :

भदैंया विकास क्षेत्र में टीकाकरण ट्रायल अभियान 17 स्थानों पर चलाया गया। इसमें प्रावि पूरेवाधराय में 186 व्यक्तियों, अभियाखुर्द में 145 , सीएचसी 80, अभियाकला 111, झौवारा 63, बेला मोहन 60, बरूई मल्लौटी में 18, प्रावि बरूई में 71, गोपालपुर में 70 व्यक्तियों को सोमवार को टीका लगाया गया। मंगलवार को सीएससी में 71, लोदीपुर में 70, मुरारपुर में 130, सातनपुर में 50, सिप्तापुर में 96 लोगों ने टीकाकरण अभियान में भाग लेकर अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी