कम हुई दुश्वारियां, टोकन देकर बनाए जा रहे आधार

डाकघर में आवेदकों की संख्या नियंत्रित करने के लिए इंतजाम किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 12:36 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:09 AM (IST)
कम हुई दुश्वारियां, टोकन देकर बनाए जा रहे आधार
कम हुई दुश्वारियां, टोकन देकर बनाए जा रहे आधार

सुलतानपुर : आधार कार्ड जारी करने के लिए मची मारामारी कुछ जगहों पर दुरुस्त हो रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बैकों में आधार निर्माण के हालात अब भी बदतर हैं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रधान डाकघर में आधार कार्ड आवेदकों की उमड़ी भीड़ से स्थितियां असहज हुईं। इन्हें दुरुस्त करने के लिए डाकघर प्रशासन ने कार्ड निर्गत करने के लिए समय सारिणी तय की है और सीमित संख्या में आवेदकों को टोकन देकर निर्धारित तारीख पर आने का नियम बनाया गया है।

डाकघर प्रतिदिन 50 आवेदकों को टोकन जारी किया जा रहा है। इनकी सारी औपचारिकता पूरी होने के बाद अगले पचास आवेदकों का नंबर आता है। तीन दिन के भीतर डेढ़ सौ लोगों के आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है, जिन्हें निर्धारित तिथि का टोकेन दिया गया है, उन्हीं आवेदकों को काउंटर पर आने और उनकी आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की व्यवस्था शुरू की गई है। इसके चलते शनिवार को स्थितियां नियंत्रित रहीं। टोकेन पाए आवेदक ही यहां बने दो काउंटरों पर अपने आधार के लिए प्रक्रिया पूरी की। डाक अधीक्षक सूबेदार सिंह ने बताया कि तकरीबन सभी आवेदकों को तिथिवार टोकन दे दिया जाता है, जिससे भीड़ बढ़ने न पाए। शिक्षण संस्थाओं में भी आधार निर्गत करने के लिए शिविर लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी