हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 98 फीसद छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण

डीआइओएस की आफीशियल लागिन नहीं चलने से जारी नहीं हो सकी जिले की समेकित सूची।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:43 PM (IST)
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 98 फीसद छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 98 फीसद छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण

सुलतानपुर : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 79369 छात्र-छात्राओं में से 98 फीसद उत्तीर्ण हो गए हैं। वहीं, ज्यादातर विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। सफल होने वालों में व्यक्तिगत संस्था के 1121 परीक्षार्थियों में से 1101 छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं। उधर, डीआइओएस की आफिशियल लागिन नहीं चलने से देर शाम तक जिले के उत्तीर्ण विद्यार्थियों की समेकित सूची जारी नहीं हो सकी।

शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए के 79369 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें 22647 बालक व 20540 बालिकाएं समेत हाईस्कूल के 43187 परीक्षार्थी शामिल थे, जिसमें व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं की संख्या 237 थी। इंटरमीडिएट के कुल 35061 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 17494 बालक व 17567 बालिकाएं थीं। 12वीं के लिए व्यक्तिगत के 884 अभ्यर्थियों द्वारा भी पंजीकरण कराया गया था।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज झारखंड कादीपुर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल के छात्र वैभव त्रिपाठी 93.5 फीसद अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट में 90 फीसद अंक लेकर विदेश्वरी मिश्र व प्रिया सिंह ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। बीपी इंटर कालेज के ऋषभ अग्रहरि ने 12वीं में सर्वाधिक 90.83 प्राप्त किए। शहर के रामराजी कन्या विद्यालय इंटर कालेज, महात्मा गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कालेज, केशकुमारी राजकीय इंटर बालिका इंटर कालेज व शांति देवी इंटर कालेज कादीपुर का भी परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

जीआइसी के 12वीं कक्षा के छात्र आकाश गुप्ता व एमएसवी के आदित्य गुप्ता ने बेहतर अंक अर्जित किए। पुरुषोत्तम सिंह इंटर कालेज सिंहनी बल्दीराय में 12वीं के छात्र अभिषेक मिश्रा ने पहला, अर्पित पांडेय, आकाश दूबे ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में सौरभ का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। श्री विश्वनाथ इंटर कालेज कलान की हाईस्कूल छात्रा नेहा सिंह, शिवांगी यादव व छात्र रुपेश यादव संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। शांभवी सिंह, सौम्या यादव, वर्षा दूबे, युगांश सिंह चौहान व निगम सिंह ने भी 90 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त किए।

chat bot
आपका साथी