10,637 लोगों की जांच, 735 में मिले संक्रमण के लक्षण

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व सीडीओ अतुल वत्स के निर्देश पर डीपीआरओ आरके भारती ने सभी 979 ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति का गठन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:17 PM (IST)
10,637 लोगों की जांच, 735 में मिले संक्रमण के लक्षण
10,637 लोगों की जांच, 735 में मिले संक्रमण के लक्षण

सुलतानपुर : कलेक्ट्रेट स्थित बने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी रोजाना निगरानी समितियों पर नजर रखे हुए हैं। उनसे गांव वार रिपोर्ट मांगी जा रही है। वाररूम में इस कार्य के लिए बीस कर्मचारी तैयार किए गए हैं। एकत्र रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 10,637 व्यक्ति बाहर से जिले में आ चुके हैं। इनमें से 735 लोगों के अंदर कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं।

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व सीडीओ अतुल वत्स के निर्देश पर डीपीआरओ आरके भारती ने सभी 979 ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति का गठन किया है। इन समितियों से प्रतिदिन वॉर रूम में जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण पाए जा रहे हैं। उनकी पहचान कर रिपोर्ट मंगाई जा रही है। ताकि जरूरत के मुताबिक उन्हें स्वास्थ्य किट उपलब्ध कराया जा सके। जिनकी तबियत ज्यादा गंभीर हो उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया जाए। अभी तक प्रवासियों में से 238 लोगों को जांच में पाजिटिव पाया गया है। जिन्हें आइसोलेट कर मेडिकल किट मुहैया कराई गई। निगरानी टीम के जरिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। समिति के सदस्य घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण, सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत आदि के बारे में बता रहे हैं। साथ ही इस तरह के लक्षण पाए जाने पर कंट्रोल रूम में इसकी सूचना देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

पढ़ें अन्य खबरें..

सुलतानपुर : लैब व एंटीजन की प्राप्त रिपोर्ट में रविवार को जिले भर में 90 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। वहीं इलाज करा रहे कुल चार सौ से अधिक लोग ठीक हो गए।

कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करने व शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील के साथ इन सभी को कोविड केयर अस्पताल व आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई। सीएमओ डा. डीके त्रिपाठी ने बताया कि संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड एल-वन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड समेत अधिकांश मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है। इसे बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूकता दिखाते हुए शारीरिक दूरी का अनुपालन बनाए रखने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी