7139 लोगों को लगी वैक्सीन, दो और मिले पाजिटिव

पांच विकास खंडों में चलाया गया पायलट प्रोजेक्ट के तहत टीकाकरण अभियान।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 11:28 PM (IST)
7139 लोगों को लगी वैक्सीन, दो और मिले पाजिटिव
7139 लोगों को लगी वैक्सीन, दो और मिले पाजिटिव

सुलतानपुर : 18 से 44 साल के युवाओं को पायलट प्रोजेक्ट के तहत दोस्तपुर, कादीपुर, कुड़वार, मोतिगरपुर, पीपी कमैचा विकास खंड में कोविड का टीका लगाया गया। अभियान के तहत इन विकास खंडों के कुल 64 गांवों को शामिल कर 62 स्वास्थ्य टीमें लगाई गई थी। 62 सत्रों में 14326 लक्ष्य के मुताबिक 6479 नौजवानों को टीके से लाभांवित किया गया।

वहीं, 15 स्वास्थ्य केंद्रों पर भी युवाओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इन सेंटरों पर 970 के सापेक्ष 752 युवा लाभांवित किए गए। रूटीन टीकाकरण के तहत भी लोगों को कोरोना का टीका गया। इसके लिए कुल 1950 लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया था। स्वास्थ्य टीमों द्वारा इस लक्ष्य के सापेक्ष कुल 508 लोगों को टीके की डोज दी गई।

45 साल से ऊपर के बिना किसी बीमारी के 176 व्यक्तियों को पहला व 167 लोगों को कोविड की दूसरी डोज दी गई। 45 साल से ऊपर के बीमार एक व्यक्ति को पहला व 18 लोगों को कोविड की दूसरी डोज दी गई। 60 साल से ऊपर के 57 बुजुर्गों को पहला व 89 को टीके की दूसरी डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन राय ने बताया कि शुक्रवार को कुड़वार, कूरेभार, जयसिंहपुर, करौंदीकलां विकास खंड में पायलट प्रोजेक्ट के तहत टीकाकरण किया जाएगा। इन ब्लॉकों में दो-दो गांवों का चयन कर युवाओं को टीके से लाभांवित किया जाएगा।

दो लोग मिले कोरोना संक्रमित :

केजीएमयू व थायरोकेयर लैब से प्राप्त रिपोर्ट में दो लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। वहीं, आइआइटीआर व बलरामपुर अस्पताल से प्राप्त 1574 रिपोर्ट में सभी निगेटिव आए हैं। 1667 व्यक्तियों की एंटीजन जांच में भी किसी में संक्रमण नहीं पाया गया है। एलटू अस्पताल में इलाज करा रहे कोविड के एक मरीज को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी