21053 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद, 65 फीसद मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोमवार को 21053 उम्मीदवारों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:52 PM (IST)
21053 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद,  65 फीसद मतदान
21053 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद, 65 फीसद मतदान

सुलतानपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोमवार को 21053 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटिका में बंद हो गई। 3012 बूथों पर छिटपुट घटनाओं के बीच करीब 65 फीसद मतदान हुआ। दो मई को मतगणना के बाद परिणाम सामने आएगा। धनपतगंज विकास खंड के मायंग ग्राम पंचायत में बूथ नंबर 22 पर 32 मतपत्रों के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। इसकी जानकारी होने पर एडीएम प्रशासन सहित अन्य अफसर पहुंचे और मतदान को रूकवा दिया। अनियमितता की पुष्टि होने पर रिपोलिग की संस्तुति राज्य निर्वाचन आयोग को की गई है। वहां मतदान की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान के पहले दो घंटे का प्रतिशत 10.51 रहा। धूप तेज होने के साथ इस रफ्तार में कमी आई। 11 बजे तक यह प्रतिशत 21.70 रहा। वहीं एक बजे तक सिर्फ 30.78 प्रतिशत ही वोट पड़ सका। उसके बाद फिर मतदान ने गति पकड़ी, तीन बजे तक 43.10 व पांच बजे 55.86 फीसद वोट पड़ गया। 6 बजे तक कही-कहीं 70 प्रतिशत तक मतदान हुआ। वहीं कई मतदेय स्थलों पर छह बजे के बाद भी मतदान होता रहा। वहीं डीएम रवीश गुप्ता, एसपी डा. विपिन मिश्र, प्रेक्षक गौरव वर्मा व अन्य अफसर भ्रमण कर दिन भर जायजा लेते रहे। यहां होता रहा देर तक मतदान

लम्भुआ- बरुआ उतरी, नरेंद्रपुर, मदनपुर, पथरा, सैतापुर सराय, शाहपुर हरिवंश, मकसूदन, जफरापुर, बहमरपुर, बेनीपुर, लोटिया, बेलाही, रायपुर, परशुरामपुर, शिवगढ़, बेलौना पश्चिम, धरियामऊ, गारवपुर, खुदौली, हरिदासपुर सहिनवा। दूबेपुर- अहिमाने, अखंडनगर- धर्मापुर, धनपतगंज- धर्मदासपुर, भदैंया-अभियाखुर्द में बड़ी तादाद में लोग लाइन में वोट करने के लिए खड़े रहे। उनका मतदान कराने के लिए प्रकाश के अभाव में मोबाइल जलानी पड़ी। चांदा-परिगणा, करौंदीकला में कई जगह देर तक वोट पड़े। स्ट्रांग रूम की ओर चले वाहन

जिन केंद्रों पर समय से मतदान समाप्त हो गया। वहां की पोलिग पार्टी मतपेटिका जमा करने के लिए ब्लाक मुख्यालय की ओर तय स्थल पर बने स्ट्रांग रूम की ओर रवाना हो गई। लम्भुआ में सर्वोदय इंका में आठ बजे तक 50 केंद्रों के बक्से जमा हो गए थे।

chat bot
आपका साथी