44 लोगों में मिला कोविड का संक्रमण, 114 व्यक्ति स्वस्थ

पूर्व में पाजिटिव पाए गए 114 मरीज ठीक हो गए जिन्हें घर भेज दिया गया। सीएमओ डा. डीके त्रिपाठी ने बताया कि अब तक कुल 13377 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 12:00 AM (IST)
44 लोगों में मिला कोविड का संक्रमण, 114 व्यक्ति स्वस्थ
44 लोगों में मिला कोविड का संक्रमण, 114 व्यक्ति स्वस्थ

सुलतानपुर : लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट में मंगलवार को जिले भर में कुल 44 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। पाजिटिव पाए गए इन मरीजों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। अधिकांश संक्रमितों को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।

पूर्व में पाजिटिव पाए गए 114 मरीज ठीक हो गए, जिन्हें घर भेज दिया गया। सीएमओ डा. डीके त्रिपाठी ने बताया कि अब तक कुल 13377 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना से 114 लोगों की मौत हो चुकी है, सक्रिय केस की संख्या मात्र 754 ही रह गई है।

घट रहा टीकाकरण, 10 फीसद लोगों को लगी वैक्सीन : कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ ही टीकाकरण की गति धीमी पड़ रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल, क्षय रोग क्लीनिक व सभी सीएचसी पर 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोनारोधी का टीका लगाया गया। अभियान के तहत कुल 6090 लोगों को लक्ष्य रखा गया था। स्वास्थ्य कर्मी टीका लगवाने आने वाले लोगों की राह ताकते रहे, लेकिन शाम तक मात्र 10 फीसद यानि 1002 व्यक्ति ही वैक्सीन डोज लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एएन राय ने बताया कि 45 साल से ऊपर के बिना किसी बीमारी से ग्रसित 655 व्यक्तियों को पहला व 69 लोगों को कोविड का दूसरा टीका लगाया गया। 45 साल से ऊपर के बीमार चार व्यक्तियों को पहली डोज दी गई। दूसरा टीका लगवाने के लिए लोग पहुंचे ही नहीं। वहीं 60 साल से ऊपर के 234 बुजुर्गों को पहला व 40 को टीके की दूसरी डोज दी गई।

chat bot
आपका साथी