32 शिकायतें निस्तारित, 1.36 लाख की वसूली

सांसद के निर्देश पर तहसील में बिजली विभाग ने शिविर लगाया। कनेक्शन अवैध रूप से जोड़ने पर 21 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:21 PM (IST)
32 शिकायतें निस्तारित, 1.36 लाख की वसूली
32 शिकायतें निस्तारित, 1.36 लाख की वसूली

सुलतानपुर : उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए सांसद मेनका गांधी के निर्देश पर गुरुवार को बिजली विभाग ने तहसील में शिविर लगाया। इस दौरान 32 शिकायतों का निस्तारण किया गया। साथ ही एक लाख 36 हजार रुपये की राजस्व वसूली भी की गई।

अवर अभियंता हरीश मिश्रा के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। एसडीओ सौरभ उपाध्याय ने बताया कि शिविर में उपभोक्ताओं के विद्युत बिल, राजस्व वसूली, लोड घटाना एवं बढ़ाना, मीटर से संबंधित समस्याओं को दूर किया गया और बकाया बिल का भुगतान कराया गया।

एसडीओ ने बताया कि कुछ महीनों पूर्व चेकिग के दौरान 10 हजार के ऊपर बकाएदार थे, जिनका कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बाद भी गई लोगों द्वारा अवैध रूप से कनेक्शन जोड़ लिया गया था। इसकी जांच कराई गई थी, जिसके तहत 21 उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड लंभुआ यादवेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार को शिविर में छह जले मीटर बदले गए। साथ ही 32 शिकायतें निस्तारित की गईं।

chat bot
आपका साथी