मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 3002 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच

116 चिकित्सकों व 666 पैरा मेडिकल स्टाफ के सहयोग से 3002 लोगों का इलाज कर मुफ्त दवाएं दी गईं। इसमें 147 पुरुष 1521 महिलाएं व 334 बचे शामिल थे। 579 लोगों की कोरोना जांच के साथ ही 419 लोगों को गोल्डन कार्ड का भी लाभ दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 10:23 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 10:23 PM (IST)
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 3002 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 3002 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच

सुलतानपुर : जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें 116 चिकित्सकों व 666 पैरा मेडिकल स्टाफ के सहयोग से 3002 लोगों का इलाज कर मुफ्त दवाएं दी गईं। इसमें 147 पुरुष, 1521 महिलाएं व 334 बच्चे शामिल थे। 579 लोगों की कोरोना जांच के साथ ही 419 लोगों को गोल्डन कार्ड का भी लाभ दिया गया।

140 मरीजों का यहां पर किया गया इलाज : भदैंया में पीएचसी शंभूगंज व वेलसौना में कुल 140 मरीजों का निश्शुल्क इलाज किया गया। बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर विज्ञानी सिंह के नेतृत्व में हरी सब्जियों, फल का स्टाल भी लगाया गया। करौंदीकलां के पीएचसी अमनाईकपुर में 87 व मोतिगरपुर के बढ़ौनाडीह पीएचसी पर 60, नानेमऊ में 32, दियरा में 72 मरीज को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया। सेमरी बाजार पीएचसी पर कुल 132 मरीजों का इलाज किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीके त्रिपाठी औचक निरीक्षण कर मेले की हकीकत से रूबरू होते रहे।

वहीं दोस्तपुर के अहलदादपुर गांव में डॉ. जेपी सिंह के नेतृत्व में रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे सीएमओ डा. डीके त्रिपाठी, दंत रोग विशेषज्ञ डा. मनोज सिंह, डा. अखंड प्रताप सिंह, केजीएमयू के डा. आरपी सिंह व अन्य ने जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया। इस शिविर में 148 लोगों का मानसिक रोग, जोड़ों का दर्द, दंत रोग, नाक कान व गला, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि बीमारियों का इलाज किया गया। विषम परिस्थितियों में प्रयोग में लाए जाने वाले प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खों की भी जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी