स्कूल खोलने पर 30 फीसद अभिभावकों ने जताई रजामंदी

कोरोना महामारी के चलते विद्यालय खोलने के पक्ष में नहीं हैं 70 फीसद अभिभावक।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:46 PM (IST)
स्कूल खोलने पर 30 फीसद अभिभावकों ने जताई रजामंदी
स्कूल खोलने पर 30 फीसद अभिभावकों ने जताई रजामंदी

सुलतानपुर : कोरोना संक्रमण कम होने के बाद माध्यमिक विद्यालयों को खोलने की तैयारियां की जा रही हैं। इसके पूर्व शासन की तरफ से कक्षा नौ से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों से स्कूल खोलने या फिर नहीं खोलने के संबंध में राय मांगी गई थी। माध्यमिक परिषद की मेल आइडी पर भेजी गई सूचना के अनुसार मात्र 30 फीसद अभिभावक ही विद्यालयों को खोलकर पठन-पाठन कराए जाने के पक्ष में हैं।

दरअसल, माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से पत्र जारी कर कक्षा नौ से 12वीं के विद्यालयों को खोलने के लिए अभिभावकों से लिखित सहमति मांगी गई थी। जिला विद्यालय निरीक्षक को मिले पत्र के बाद अभिभावकों की राय हासिल कर इससे शासन को अवगत कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अभिभावकों की तरफ से मिलने वाली राय को 23 जून तक माध्यमिक परिषद की ई-मेल आइडी पर शाम चार बजे तक प्रेषित किया जाना था।

जिले में संचालित 331 विद्यालयों में वर्तमान में कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक कुल 97416 छात्र और छात्राएं हैं। इनमें नौंवी कक्षा में 9415, दसवीं में 38978, 11वीं में 6352, 12वीं में 42671 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि शिक्षकों की तरफ से 68191 अभिभावकों से संपर्क कर स्कूल खोलने के संबंध राय मांगी गई थी। इनमें से 21431 अभिभावकों ने विद्यालय को खोलने की बात कही। वहीं, अन्य अभिभावक कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते स्कूल को खोलने के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं। अभिभावकों की मिली राय को माध्यमिक परिषद की मेल आइडी पर प्रेषित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी