धान खरीद के लिए 29 क्रय केंद्रों को मिली स्वीकृति

खरीद केंद्र राईस मिल व भंडारण डिपो की जियो टैगिग कराई जा रही है। एक नवंबर से किसानों से धान की खरीद की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:02 AM (IST)
धान खरीद के लिए 29 क्रय केंद्रों को मिली स्वीकृति
धान खरीद के लिए 29 क्रय केंद्रों को मिली स्वीकृति

सुलतानपुर : खरीफ की मुख्य फसल धान की खरीद के लिए 29 क्रय केंद्रों को स्वीकृति मिल चुकी है। खरीद में पारदर्शिता लाने और अनाज की ढुलाई में न्यूनतम दूरी का निर्धारण करने के लिए शासन से जियो मैपिग व टैगिग कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत 35 राईस मिल, सभी क्रय केंद्र, तीन डिपो की जियो मैपिग कराई जा रही है।

सत्र 20-21 में धान की बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया जुलाई से ही प्रारंभ हो गई थी। एक नवंबर से किसानों से धान की खरीद की जाएगी। इसके लिए कृषकों को खाता नंबर अंकित खतौनी देनी है। इसके साथ पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व खसरा के आधार पर कृषक द्वारा जमीन में अपने हिस्से और बोए गए धान की घोषणा की जानी है।

क्रय केंद्र की व्यवस्था : दूबेपुर विकास खंड में कर्मचारी कल्याण निगम लोहरामऊ, भारतीय खाद्य निगम मंडी, सहकारी समिति भांईं, सहकारी समिति लौहर पश्चिम, विपणन शाखा दूबेपुर, विपणन शाखा कूरेभार, कुड़वार विकास खंड में विपणन शाखा कुड़वार, सदर मार्केटिंग यूनियन नरही, बल्दीराय में विपणन शाखा व सहकारी समिति कांपा, लम्भुआ विकास खंड में विपणन शाखा लम्भुआ, भदैंया विकास खंड में विपणन शाखा भदैंया, एफसीआई भदैंया, सहकारी समिति भदैंया, प्रतापपुर कमैचा विकास खंड में विपणन शाखा पीपी कमैचा व सहकारी समिति राजापुर, विपणन शाखा कादीपुर, विपणन शाखा दोस्तपुर व सहकारी समिति इमलीगांव बेलवारे, करौंदीकला में सहकारी समिति नरायनपुर नागनाथपुर, विपणन शाखा अखंडनगर, सहकारी समिति अलीपुर कांपा व रामपुर करपी, मोतिगरपुर में सहकारी समिति पदारथपुर उपाध्याय, जयसिंहपुर ब्लॉक में विपणन शाखा जयसिंहपुर, कर्मचारी कल्याण निगम दियरा क्रय केंद्र को धान खरीद के लिए स्वीकृत किया गया है।

chat bot
आपका साथी