चार स्वास्थ्य कर्मी समेत 21 मिले संक्रमित

नगरीय व ग्रामीणांचल में कुल 1387 लोगों की जांच हुई। पूर्व में पॉजिटिव 43 व्यक्ति स्वस्थ हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:02 AM (IST)
चार स्वास्थ्य कर्मी समेत 21 मिले संक्रमित
चार स्वास्थ्य कर्मी समेत 21 मिले संक्रमित

सुलतानपुर : जिले में हुए एंटीजन टेस्ट व लखनऊ के लैब से शुक्रवार की देर रात प्राप्त रिपोर्ट में भदैंया सीएचसी के चार स्वास्थ्य कर्मी सहित कुल 21 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए। वहीं पूर्व में पॉजिटिव रहे 43 व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वास्थ्य हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीबीएन त्रिपाठी के मुताबिक एसजीपीजीआई में 100 नमूने भेजे गए थे। जिसमें 98 के परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं। वहीं दो व्यक्ति रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। डॉ. लाल पैथ, आरएमएल व केजीएमयू लखनऊ की लैब से हुई जांच में पांच व्यक्ति संक्रमित पोर्टल पर अंकित किए गए है। उन्होंने बताया कि जिले में 1287 व्यक्तियों का एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ ने बताया कि जो लोग अन्य गंभीर बीमारियों के साथ कोविड-19 पॉजिटिव हैं, उन्हें केयर सेंटर में दाखिल कराया गया है। कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। कोविड केयर सेंटर केएनआईपीएसएस फरीदीपुर व होमआइसोलेशन में रह रहे 43 व्यक्ति पूरी तौर पर स्वस्थ हो गए। उन्हें उपचार से मुक्त कर दिया गया। उन्होंने नागरिकों से अपील किया है कि वे स्वच्छता का ध्यान रखें। हाथ को साबुन से अच्छे से साफ करें। चेहरे पर मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी का पालन करें। इससे वह स्वयं को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रख सकेंगे। वहीं भदैंया सीएचसी शुक्रवार को एक फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, सीएचओ, एनसीडी काउंसलर सहित चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि मुख्य द्वार को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पीछे वाले गेट के दूसरे कमरे में ओपीडी चलाने की व्यवस्था की जा रही है।

chat bot
आपका साथी