जांच में 188 और मिले कोरोना पाजिटिव, 161 स्वस्थ

मंगलवार को केजीएमयू आरएमएल व बलरामपुर अस्पताल से 861 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 688 निगेटिव व 173 के परिणाम पाजिटिव आए है। वहीं जिले में 688 लोगों की एंटीजन किट से जांच गई जिसमें 424 ग्रामीणा व 264 नगरीय क्षेत्र के लोग शामिल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:33 PM (IST)
जांच में 188 और मिले कोरोना पाजिटिव,  161 स्वस्थ
जांच में 188 और मिले कोरोना पाजिटिव, 161 स्वस्थ

सुलतानपुर : लखनऊ लैब व जिले में हुई एंटीजन जांच रिपोर्ट में सोमवार को जिले भर में 188 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों को कोविड एल-वन अस्पताल व होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं पूर्व में पाजिटिव पाए गए 161 लोग ठीक हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

मंगलवार को केजीएमयू, आरएमएल व बलरामपुर अस्पताल से 861 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 688 निगेटिव व 173 के परिणाम पाजिटिव आए है। वहीं जिले में 688 लोगों की एंटीजन किट से जांच गई, जिसमें 424 ग्रामीणा व 264 नगरीय क्षेत्र के लोग शामिल रहे। इसमें 12 संक्रमित मिले है। अन्य जनपदों से तीन ट्रुनेट जांच द्वारा अंकित किए गए है। सीएमओ डा. डीके त्रिपाठी ने बताया कि फ्लू कार्नर के जरिए भी खांसी, सर्दी व जुकाम से ग्रसित लोगों का इलाज किया जा रहा है। एहतियात बरतने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है, इसमें निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है।

सफाई कर्मी मिला पाजिटिव

भदैंया : विकास क्षेत्र के मानापुर गौरा गांव निवासी व बजेठी में तैनात सफाई कर्मी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद गांव में अफरा-तफरी मची हुई है। मतगणना के दौरान लम्भुआ ब्लाक में उसकी डयूटी लगाई गई थी, जहां उसकी कोरोना जांच हुई थी। इसमें रिपोर्ट निगेटिव बताने के बाद कार्य कराया गया। बाद में लखनऊ से चार मई की रिपोर्ट में वह संक्रमित निकला।

1384 लोगों को लगा कोविड टीका :

सोमवार को जिला अस्पताल समेत सीएचसी, पीएचसी व हेल्थ सेंटर पर 2144 लक्ष्य के सापेक्ष कुल 1384 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एएन राय ने बताया कि 45 साल से ऊपर के बिना किसी बीमारी से ग्रसित 246 व्यक्तियों को पहला व 554 लोगों को कोविड का दूसरा टीका लगाया गया। 45 साल से ऊपर के बीमार दो व्यक्तियों को पहला तो 26 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। वहीं 60 साल से ऊपर के 127 बुजुर्गों को पहला टीका लगाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 428 बुजुर्गो को दूसरा टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी