20 अप्रैल तक लगा जिले में रात्रि नौ से सुबह छह बजे क‌र्फ्यू

दिए गए आदेश में उन्होंने कहा है कि 20 अप्रैल तक रात्रि नौ से सुबह छह बज तक जनपद में रात्रि कालीन आवागमन व अन्य व्यवहार तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:41 PM (IST)
20 अप्रैल तक लगा जिले में रात्रि नौ से सुबह छह बजे क‌र्फ्यू
20 अप्रैल तक लगा जिले में रात्रि नौ से सुबह छह बजे क‌र्फ्यू

सुलतानपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने जिले में नाइट क‌र्फ्यू लगा दिया है। दिए गए आदेश में उन्होंने कहा है कि 20 अप्रैल तक रात्रि नौ से सुबह छह बज तक जनपद में रात्रि कालीन आवागमन व अन्य व्यवहार तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित रहेगा।

इस दौरान स्वास्थ्य व चिकित्सीय सेवाएं, आवश्यक वस्तुएं दवाएं, सब्जी, फल, दुध, रसोई गैस, सीएनजी आदि की आपूर्ति पूर्व की तरह होती रहेगी। इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वारियर, स्वच्छता कर्मी व डोर स्टेप डिलेवरी से जुड़े व्यक्तियों ड्यूटी संबंधी आवागमन पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। उनका परिचय पत्र ही पास माना जाएगा। आवश्यक शासकीय सेवाओं व निर्वाचन कार्मिक इससे मुक्त होंगे। रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों पर रोक नहीं होगी। उनका यात्रा टिकट पास की तरह मान्य होगा। यात्रियों को टिकट अपने पास रखना जरूरी होगा। उसे चेकिग टीम द्वारा मांगे जाने पर दिखाना होगा। माल वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित नहीं रहेगा। राष्ट्रीय व राजमार्गों पर परिवहन जारी रहेगा। सफाई, स्वच्छता, जलापूर्ति, बिजली प्रबंधन, रेलवे, रोडवेज, पंचायत निर्वाचन व अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी, अधिकारी ड्यूटी संबंधी आवागमन कर सकेंगे। एक्सप्रेस वे, पुल, सड़क, सरकारी भवन के निर्माण व निजी प्रोजेक्ट जारी रहेंगे। मंडी से होने वाले थोक व्यापार तय समय के अनुसार संचालित रहेंगे। मीडिया से जुड़े कर्मी संबंधित कार्य के लिए प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। आपातकालीन मेंटेंनेंस सेवा प्रदाता इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर आदि सहित आइटी से जुड़े कारखानों के कर्मी भी आवागमन के रोक से मुक्त रहेंगे। परिचय पत्र दिखाने पर उन्हें आने जाने की अनुमति मिलेगी। पढ़ें अन्य खबरें..

जिले भर में 118 लोग मिले कोरोना पाजिटिव

सुलतानपुर : सीएसआइआर, एनबीआरआइ, केजीएमयू लैब, एंटीजन व ट्रूनेट जांच में जिले भर में कुल 118 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है।

पाजिटिव पाए गए संक्रमितों को इलाज को लिए वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग स्थित अमहट कोविड एलटू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बिना लक्षण वाले संदिग्धों को होम आइसोलेट किया गया है। इलाज करा रहे 12 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। संक्रमित पाए गए लोगों के मकान के आसपास दो सौ मीटर की दूरी की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। सीएमओ डा. डीके त्रिपाठी ने बताया कि कांटैक्ट ट्रेसिग कर संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।

पढ़ें अन्य खबरें..

आरोग्य मेले में 2066 लोगों का इलाज

सुलतानपुर : रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के सातवें चरण का आयोजन किया गया। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित इस मेले में 2066 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर उनका इलाज किया गया।

सीएमओ डा. डीके त्रिपाठी ने बताया कि आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए कुल 106 चिकित्सक व 590 पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई थी। इलाज कराने वालों में 904 पुरुष, 962 महिला व दो सौ बच्चे शामिल थे। इस दौरान 151 लोगों के लिए गोल्डन कार्ड भी बनाया गया। स्वास्थ्य टीम द्वारा 411 लोगों की कोविड आरटी-पीसीआर जांच भी की गई।

chat bot
आपका साथी