काली पट्टी बांधकर श्रमिकों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) पिछले चार माह से वेतन नही मिलने से नाराज श्रमिकों का अनिश्चितकालीन धरना आंबेडकर चौक के पास दूसरे दिन भी जारी रहा। भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के बैनर तले श्रमिकों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 12:31 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 12:31 AM (IST)
काली पट्टी बांधकर श्रमिकों ने दिया धरना
काली पट्टी बांधकर श्रमिकों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : पिछले चार माह से वेतन नही मिलने से नाराज श्रमिकों का अनिश्चितकालीन धरना आंबेडकर चौक के पास दूसरे दिन भी जारी रहा। भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के बैनर तले श्रमिकों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया। इस दौरान सैकड़ों श्रमिकों ने हस्ताक्षर कर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। धरना का नेतृत्व कर रहे संगठन के महामंत्री नागेंद्र प्रताप चौहान ने कहा कि दुसान कंपनी ओबरा सी परियोजना में कार्य कर रहे श्रमिकों का शोषण कर रही है।

कंपनी द्वारा कार्य करा लेने के पश्चात श्रमिकों के बकाया वेतन का भुगतान ना देकर सारे श्रमिकों का नाम ब्लैक लिस्ट (काली सूची) कर दिया गया, ताकि ये श्रमिक ओबरा सी परियोजना में किसी भी कंपनी में कार्य ना कर सके। बकाया वेतन, न्यूनतम मजदूरी आदि कि मांग करने वाले ऐसे सैंकड़ों श्रमिकों को कंपनी ब्लैक लिस्ट कर चुकी है। संगठन परियोजना प्रबंधन को पत्र लिख कर सारे मामले से अवगत कराते हुए दुसान कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग करेगा। धरना दे रहे श्रमिक नंदकेश्वर शाह ने कहा कि ओबरा सी परियोजना में कमीशन खोरी श्रमिकों के हो रहे शोषण की मुख्य वजह है। फर्जी भुगतान शीट लगा कर कंपनियां अपना भुगतान कर लेती है और श्रमिकों के वेतन का भुगतान नहीं करती। जिसका नतीजा यह है कि आज श्रमिकों को चार माह के भुगतान के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है। श्रमिक कैलाश यादव ने कहा कि दुसान कंपनी में कार्य कर रहे महिला एवं पुरुष श्रमिकों को समान वेतन नहीं मिलता। श्रम कानून को ताक पर रख कर ओबरा सी परियोजना का निर्माण कराया जा रहा है। धरना स्थल पर संतोष पनिका, रोशन सिंह पटेल, रामजी निषाद, हयात अंसारी, मुबारक अंसारी, शमीम अंसारी, जमील, अतुल्लाह, सेराज, इदरीश, उमेश पासवान, वीरेंद्र यादव, पप्पू, मुकेश, धनजी, लाल बहादुर, सचिन, कैलाश यादव, नांदकेश्वर शाह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी