श्रमिकों को कोरोना के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता सोनभद्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ अक्टूबर से जब तक दवाई नहीं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 05:01 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 05:01 PM (IST)
श्रमिकों को कोरोना के प्रति किया जागरूक
श्रमिकों को कोरोना के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ अक्टूबर से जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं अभियान की शुरुआत कर लोगों को कोरोना से बचाव संदेश दिया है। उनके इस संदेश को जिले की गीतकार डा. रचना तिवारी कामगारों के बीच बखूबी पहुंचा रहीं हैं। राब‌र्ट्सगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत उरमौरा में भवन निर्माण करते श्रमिकों के बीच कोरोना वायरस से बचाव के लिए दो गज की दूरी बनाकर कार्य करने, हाथ की सफाई और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी। निरोग और स्वस्थ भारत के निर्माण में सरकार की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने सरकार की पहल को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संदेश दिया। कहा कि जागरूकता ही कोरोना वायरस का निदान है। जब तक इसकी दवा नहीं बन जाती, तब तक हम सभी को सचेत रहना होगा।

chat bot
आपका साथी