बोनस पर टीकी कोल श्रमिको की नजरें

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) कोल उद्योग में कार्यरत कोल श्रमिको को प्रतिवर्ष दशहरा पर ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 04:28 PM (IST)
बोनस पर टीकी कोल श्रमिको की नजरें
बोनस पर टीकी कोल श्रमिको की नजरें

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : कोल उद्योग में कार्यरत कोल श्रमिको को प्रतिवर्ष दशहरा पर मिलने वाले पूजा बोनस पीएलआर (परफार्मेंस लिक रिवार्ड) की धनराशि निर्धारित करने के लिए आज रांची में जेबीसीसीआइ 10वीं की स्टैंडर्ड ड्राइजेशन कमेटी की बैठक होगी। जिसमें बीएमएस, एटक, सीटू, एचएमएस के प्रतिनिधि समेत कोल प्रबंधन के अधिकारी बोनस भुगतान पर चर्चा करेंगे।

गत वर्ष कोल श्रमिको को पीएलआर 64 हजार 700 रुपये, वर्ष 2018 में पीएलआर 60 हजार 500 रुपये एवं वर्ष 2017 में पीएलआर 57 हजार रुपये दिए गए थे। इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर प्रबंधन अधिक धनराशि देने के मूड में नहीं है। श्रमिक संगठनो द्वारा भी कोविड-19 को लेकर बोनस के संदर्भ में अपने डिमांड का खुलासा नहीं किया जा रहा है। यूनियनों की मानें तो गत वर्ष के सापेक्ष बोनस की कम धनराशि पर समझौता नहीं होगा। कोल प्रबंधन किस हद तक बोनस को लेकर यूनियन की मांगो को स्वीकार करता है इस पर एनसीएल के सभी कोल श्रमिको की नजरें टीकी हुई हैं।

chat bot
आपका साथी