पांच दिन बाद प्लांट के नाली में मिला श्रमिक का शव

जागरण संवाददाता बीजपुर (सोनभद्र) सीमावर्ती सिगरौली जनपद स्थित एनटीपीसी विध्याचल प्लांट से शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 04:45 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 04:45 PM (IST)
पांच दिन बाद प्लांट के नाली में मिला श्रमिक का शव
पांच दिन बाद प्लांट के नाली में मिला श्रमिक का शव

जागरण संवाददाता, बीजपुर (सोनभद्र) : सीमावर्ती सिगरौली जनपद स्थित एनटीपीसी विध्याचल प्लांट से शुक्रवार को लापता हुए युवक का शव बुधवार की सुबह कूलिग टावर के समीप मिला। गत पांच दिनों से लापता युवक अजीत दुबे सिगरौली प्रशासन के लिए पहेली बना हुआ था। युवक की खोज में पुलिस डाग स्क्वायड, गोताखोर, ड्रोन कैमरा समेत हर संभव प्रयास किया गया। श्रमिक का शव उसके कार्यस्थल से महज 100 मीटर दूर एक नाली में मिला। शव मिलने की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी कैंपस समेत विध्यनगर थाने के समीप लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसे देख वहां पुलिस बल एवं सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया गया। मृतक के पिता राजेंद्र दुबे एवं भाई को प्लांट के अंदर ले जाकर शव की शिनाख्त कराई गयी। परियोजना के पीआरओ राधिका चुघ ने बताया कि लापता श्रमिक का शव बुधवार दोपहर को मिला। मृतक स्टार इंजीनियरिग से जुड़ा संविदा कर्मी था। शव को पुलिस एवं जिला प्रशासन की निगरानी में अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा गया।

chat bot
आपका साथी