सदर तहसील में खुला महिला हेल्प डेस्क

जागरण संवाददाता सोनभद्र राब‌र्ट्सगंज सदर तहसील परिसर में सोमवार को महिलाओं की सुरक्षा ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 10:26 PM (IST)
सदर तहसील में खुला महिला हेल्प डेस्क
सदर तहसील में खुला महिला हेल्प डेस्क

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज सदर तहसील परिसर में सोमवार को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला हेल्प डेस्क खुला। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व जागरूकता को लेकर भाजपा सरकार महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए सतर्कता पूर्वक अभियान चला रही है। प्रदेश सरकार समाज में भ्रूण हत्या व नारियों के प्रति होने वाले अपराध समाप्त करने को लेकर इस तरह का अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसको लेकर हम लोग हर एक गांव में जाकर जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। इसमें सदर एसडीएम डा. केएस पांडेय, सीटी सीओ राजकुमार त्रिपाठी, तहसीलदार बृजेश वर्मा, सोबाए अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय, महिला थाना प्रभारी संतु सरोज, एंटी रोमियो प्रभारी शिवानी मिश्रा, जीजीआइसी प्रधानाचार्य वंदना सिंह, किरन सिंह आदि थे। संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेंद्र प्रोत्साहन ने किया।

chat bot
आपका साथी