विस्थापित परिवार ने रोजगार के लिए दिया धरना

जागरण संवाददाता बीजपुर (सोनभद्र) रोजगार के अभाव में बीमारी एवं भूख से परेशान एक विस्थापित।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:29 AM (IST)
विस्थापित परिवार ने रोजगार के लिए दिया धरना
विस्थापित परिवार ने रोजगार के लिए दिया धरना

जागरण संवाददाता, बीजपुर (सोनभद्र) : रोजगार के अभाव में बीमारी एवं भूख से परेशान एक विस्थापित परिवार गुरुवार की सुबह एनटीपीसी रिहंद नगर के प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठ गया। वृद्ध महिला द्वारा प्रशासनिक भवन के प्रवेश द्वार पर लेट जाने की सूचना मिलते ही परियोजना प्रबंधन सकते में आ गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एचआर एवं सीएसआर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर विस्थापित परिवार को समझाने में लग गए।

बीजपुर विस्थापित परिवार के मुखिया राम शुभग पाल ने कहा कि एनटीपीसी रिहंद तापीय परियोजना द्वारा उनकी जमीन, घर सब अधिग्रहित कर लिया गया है। उन्हें संविदा पर काम दिया गया था, लेकिन तीन साल पूर्व उम्र अधिक बता कर काम से बाहर निकाल दिया गया। रामसुभग ने कहा कि भूमि नहीं होने एवं कोई रोजगार नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उनके द्वारा अपनी बहू को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए सीएसआर विभाग को पत्र देकर आग्रह किया गया था, लेकिन इस पर कोई ठोस पहल नहीं की गई। इससे से विवश होकर प्रशासनिक भवन गेट के सामने धरना देना पड़ा। थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने परियोजना के सहायक प्रबंधक सीएसआर अरविद शुक्ला से वार्ता कर 15 दिन के अंदर रोजगार मुहैया कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला सुलझा।

chat bot
आपका साथी