कोयले की गुणवत्ता के प्रति रहेंगे समर्पित

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) कृष्णशिला परियोजना के महाप्रबंधक कार्यालय पर सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:00 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:00 PM (IST)
कोयले की गुणवत्ता के प्रति रहेंगे समर्पित
कोयले की गुणवत्ता के प्रति रहेंगे समर्पित

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : कृष्णशिला परियोजना के महाप्रबंधक कार्यालय पर सोमवार को गुणवत्ता जागरुकता पखवारे का शुभारंभ परियोजना के महाप्रबंधक एसपी सिंह ने ध्वजारोहण कर किया। कहा कि कोयले की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी कर्मी समर्पित रहे। ग्राहकों की उम्मीद पर खरा उतरने का हर संभव सार्थक प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोयला उच्च गुणवत्ता का ही क्रेताओं को सदैव प्रेषण किया जाए। इससे जुड़े कर्मी व अधिकारी निष्ठा से कार्य को संपादित करें। जीएम बी चौधरी ने गुणवत्ता के प्रति सुझाव दिया। परियोजना अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोयला उच्च गुणवत्ता का ही क्रेताओं को प्रेषण किया जाए। खान प्रबंधक एएन मालवीय ने कोयले का फेस सदैव साफ रखने का सुझाव देते हुए गुणवत्ता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। गुणवत्ता केवल कंपनी के लिए ही नहीं अपितु पूरे राष्ट्र के लिए मूल्यवान बताया। कोयले की गुणवत्ता में कंपनी सदैव अग्रणी रहे। डिस्पैच इंचार्ज डीएन सिंह ने गुणवत्ता से संबंधित जानकारी साझा की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कोल डिस्पैच अधिकारी एसएन त्रिपाठी ने सभी को शपथ दिलाई कि कोयला सीम में मिले हुए शैल बैंड तथा अन्य तत्वों को हर संभव दूर करेंगे। ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। बताया कि 29 से 11 दिसंबर तक मनाएं जा रहे गुणवत्ता जागरुकता पखवाड़े के तहत सेमिनार, स्लोगन, निबंध आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर सभी अधिकारी, कर्मी व श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी