पति की मौत के बाद पत्नी की भी तबीयत बिगड़ी

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) कई दिनों से बुखार से पीड़ित ग्राम पंचायत पनारी के दुर्गम खैराही टोला के कमल खरवार (35) की शनिवार देर शाम को मौत हो गई। इसे लेकर लोगों ने हंगामा भी किया। मामले की सूचना पनारी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ने स्वास्थ्य विभाग को दी। साथ ही मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराया। शुक्रवार को ही कमल खैराही बूथ पर अपनी पत्नी के साथ कोरोना का टीका लगवाने गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 12:39 AM (IST)
पति की मौत के बाद पत्नी की भी तबीयत बिगड़ी
पति की मौत के बाद पत्नी की भी तबीयत बिगड़ी

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : कई दिनों से बुखार से पीड़ित ग्राम पंचायत पनारी के दुर्गम खैराही टोला के कमल खरवार (35) की शनिवार देर शाम को मौत हो गई। इसे लेकर लोगों ने हंगामा भी किया। मामले की सूचना पनारी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ने स्वास्थ्य विभाग को दी। साथ ही मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराया। शुक्रवार को ही कमल खैराही बूथ पर अपनी पत्नी के साथ कोरोना का टीका लगवाने गया था। हालांकि उसे टीका लगा नहीं था। शुक्रवार को उनकी पत्नी चिता देवी को कोरोना का टीका लगा था। पति की मौत के कुछ घंटों बाद चिता देवी की भी हालत खराब हो गई। शनिवार रात करीब 10.30 बजे के करीब सरकारी एंबुलेंस को परिजनों ने फोन किया, लेकिन एंबुलेंस चालक ने खैराही जाने से इंकार कर दिया। मामले की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के अधीक्षक डा. सुभाष चंद्र को दी गई। केंद्र अधीक्षक ने भी कहा कि एंबुलेंस उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है। इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था से महिला को चोपन लाने की अपील की। मामले की सूचना डायल 112 को भी दी गई। कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण खैराही से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्वास्थ्य केंद्र चोपन तक महिला को स्वजन नहीं ले जा पाए। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के अधीक्षक डा. सुभाष चंद्र ने खैराही पहुंच कर चिता देवी का हालचाल लेने के बाद उन्हें आवश्यक दवाइयां दी। अधीक्षक ने बताया कि कमल शुक्रवार को खैराही बूथ पर टीका लगवाने के लिए पहुंचा था लेकिन बुखार होने के कारण उसे बूथ पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका नहीं लगाया। केवल उनकी पत्नी को टीका लगाया गया। पति की अज्ञात बुखार से मौत के कारण ही घबराहट में चिता देवी की तबीयत खराब हो गई थी।

chat bot
आपका साथी