कोटा ग्राम समूह पेयजल सप्लाई 10 दिनों से ठप

जागरण संवाददाता डाला (सोनभद्र) चोपन ब्लाक के कोटा ग्राम समूह पेयजल की सप्लाई 10 दिनों से ठ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:55 PM (IST)
कोटा ग्राम समूह पेयजल सप्लाई 10 दिनों से ठप
कोटा ग्राम समूह पेयजल सप्लाई 10 दिनों से ठप

जागरण संवाददाता, डाला (सोनभद्र) : चोपन ब्लाक के कोटा ग्राम समूह पेयजल की सप्लाई 10 दिनों से ठप है। इससे सैकड़ों घरों में पानी का संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाया है। शहर से लेकर गांवों तक पानी की समस्या को दूर करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकारों द्वारा बड़ी परियोजनाएं स्थापित की जा रही है। पूर्व से संचालित ग्राम समूह पेयजल योजनाओं को ठीक ढंग से संचालित करने के लिए विभाग गंभीर नहीं है। ग्राम पंचायत कोटा के टोला काटा खास में 3.5 लाख मिलीलीटर क्षमता वाले कोटा ग्राम समूह पेयजल योजना की सप्लाई ठप होने से कोटा खास, मझौली, डहकूडंडी, अम्माटोला, बरसौना टोला समेत आधा दर्जन से अधिक टोलों में रहने वाले सैकड़ों घरों में पानी का संकठ गहरा गया है। कोटा निवासी योगेश, अवधेश, आशीष, सज्जन, लल्लू, बटेश्वर, हरिहर, लवकेश, लक्की, रामदास आदि ने विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। कहा कि पानी की सप्लाई ठप है लेकिन विभाग के लोग उसको शुरू कराने के प्रति गंभीर नहीं हैं। जल निगम के अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कनहर नदी में बरसात के कारण पानी भर गया है। जिसके कारण नदी में लगा सबमर्सिबल बालू से ढक गया है। जिसके कारण पानी की सप्लाई ठप है।

chat bot
आपका साथी