जल निगम व बिजली विभाग की रार में जलापूर्ति बाधित

क्षेत्र के निहाईपाथर गांव में लगी मुर्धवा पेयजल परियोजना के संचालन को लेकर जल निगम और विद्युत विभाग के अवर अभियंता में रार मच गई है। दोनों विभागों की लड़ाई में ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 08:55 PM (IST)
जल निगम व बिजली विभाग की रार में जलापूर्ति बाधित
जल निगम व बिजली विभाग की रार में जलापूर्ति बाधित

जासं, रेणुकूट(सोनभद्र): क्षेत्र के निहाईपाथर गांव में लगी मुर्धवा पेयजल परियोजना के संचालन को लेकर जल निगम और विद्युत विभाग के अवर अभियंता में रार मच गई है। दोनों विभागों की लड़ाई में ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं।

प्रकरण में पहले जल निगम के अवर अभियंता द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर बताया गया कि बिजली विभाग के अवर अभियंता द्वारा बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से करने में सहयोग नहीं किया जा रहा है। इससे परियोजना के संचालन में परेशानी हो रही है। इस पत्र के बाद बिजली विभाग के अवर अभियंता ज्ञानेंद्र ¨सह ने प्रबंध निदेशक को भेजे पत्र में लिखा है कि जल निगम के अवर अभियंता द्वारा जनता के बीच भ्रांति फैलाई जा रही है कि बिजली विभाग का सहयोग नहीं मिल रहा है, जबकि परियोजना के निर्माण के वक्त जल निगम के अवर अभियंता द्वारा काफी गलतियां की गई जिसका खामियाजा आज भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने अवगत कराया है कि एचटी लाइन के निर्माण के समय टीपीएमओ और डबल पोल नहीं लगाया गया है। दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि बिजली आपूर्ति सुचारु न होने से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है।

chat bot
आपका साथी