नदी में डूबे दो भाई, एक की मौत, दूसरा अचेत

जागरण संवाददाता मधुपुर (सोनभद्र) राब‌र्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 06:06 PM (IST)
नदी में डूबे दो भाई, एक की मौत, दूसरा अचेत
नदी में डूबे दो भाई, एक की मौत, दूसरा अचेत

जागरण संवाददाता, मधुपुर (सोनभद्र) : राब‌र्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुबारकपुर से भैंस चराने मंगलवार की सुबह निकले दो सगे भाई नहाते समय डोगियां नदीं में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक छोटे भाई की मौत हो चुकी थी। बड़े भाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।

सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी शेखर मौर्य के दो पुत्र शिवम (12) व शुभम (10) मंगलवार की सुबह आठ बजे भैंसों को चराने के लिए घर से निकले। मुबारकपुर से करीब आधा किमी दूर डोगियां नदीं के किनारे भैंस चराने के दौरान दोनों नहाने के लिए कपड़े उतारे और नदी में कूद पड़े। पहाड़ी नदीं होने के कारण जल का प्रवाह तेज था और वे डूबने लगे। इन दो भाईयों के अलावा नदी के आसपास अन्य लोग भी मवेशियों को चरा रहे थे। दोनों बच्चों को डूबता देख मौजूद लोग दौड़ पड़े। तीन युवक नदीं में कूदकर जैसे-तैसे दोनों को बाहर खींच कर लाए लेकिन तब तक छोटे भाई शुभम की मौत हो चुकी थी। अचेतावस्था में बड़े भाई शिवम को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर लाया गया। उसकी हालत गंभीर थी लेकिन अस्पताल में कोई चिकित्सक ही नहीं मौजूद थी। चिकित्सक के न मिलने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां भर्ती कर उसका उपचार चल रहा है। इधर घटना की जानकारी मुबारकपुर बच्चों के स्वजनों को हुई तो कोहराम मच गया। परिवार के कई सदस्य पहले डोगिया नदी घटना स्थल पहुंचे और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर आ गए। इधर घटना की सूचना मिलने पर सुकृत पुलिस सीएचसी मधुपुर पहुंच कर शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी।

chat bot
आपका साथी