कोरोना से चार लोगों की मौत, 65 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता सोनभद्र जिले में लगे लाकडाउन का असर अब धीरे-धीरे दिखने लगा है। मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:26 PM (IST)
कोरोना से चार लोगों की मौत, 65 मिले संक्रमित
कोरोना से चार लोगों की मौत, 65 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में लगे लाकडाउन का असर अब धीरे-धीरे दिखने लगा है। मंगलवार को जनपद में 65 संक्रमित मिले है। कोरोना की चेन तोड़ने में जिला प्रशासन अब धीरे-धीरे सफलता प्राप्त कर रहा है। हालांकि कोरोना से मौत का आंकड़ा अभी भी डराने वाला है। 24 घंटे के दौरान चार लोगों की मौत हुई है।

जिले में 24 घंटे के दौरान महज 63 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। म्योरपुर ब्लाक में सबसे अधिक 27 लोग पाजिटिव मिले हैं। चोपन ब्लाक क्षेत्र में 17, राब‌र्ट्सगंज में 10, दुद्धी व घोरावल ब्लाक क्षेत्र में तीन-तीन, बभनी में दो, नगवां ब्लाक में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।इस तरह जनपद में संक्रमितों की कुल संख्या 16243 हो गई है। संक्रमितों के मिलने के बीच राहत भरा यह भी संदेश है कि कोरोना रोग से स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की तादाद अधिक है। बीते 24 घंटे में 206 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में स्वस्थ होने का कुल आंकड़ा 14848 पहुंच गया है। कोरोना से चार लोगों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 238 हो गया है। जिले में मंगलवार की शाम कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 1157 रही।

chat bot
आपका साथी