नोडल अधिकारी ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में सतत निगरानी करें

जागरण संवाददाता सोनभद्र जिले में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए न्याय पंचायतवार तैनात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:03 PM (IST)
नोडल अधिकारी ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में सतत निगरानी करें
नोडल अधिकारी ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में सतत निगरानी करें

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए न्याय पंचायतवार तैनात किए गए सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टर क्षेत्रों के सभी गांवों पर सतत निगाह रखें। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत निगरानी समितियों के कार्यों का पर्वेक्षण करते हुए पर्याप्त सूचनाएं एवं समस्याओं से कोविड-19 जिला कंट्रोल रूम को बिना देर किए सूचित करें। संबंधित अधिकारी सूचनाओं का संज्ञान लेकर फौरीतौर पर मामलों को हल करें। इसी प्रकार से नगरीय क्षेत्रों में कार्यरत अधिशासी अधिकारी सेक्टर अधिकारी के रूप में अपने-अपने नगर निकायों में कार्यरत निगरानी समितियों के कार्यों पर निगाह रखें। प्राप्त होने वाली समस्याओं का ससमय समाधान कराना सुनिश्चित करें।

यह निर्देश जिले के नोडल अधिकारी व श्रमायुक्त मोहम्मद मुस्तफा ने मंगलवार को वर्चुअल मीटिग करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए न्याय पंचायतवार नामित सेक्टर अधिकारियों व शहरी क्षेत्रों के लिए नामित संबंधित अधिशासी अधिकारियों को दियें। उन्होंने निगरानी समितियों के कार्यों, सर्विलांस टीमों के कार्यों, नेशनल एम्बुलेंस सेवा के कार्यों, ब्लड सैम्पलिग, संभावित संक्रमित मरीजों के चिन्हांकन के कार्यों, जन जागरूकता, मास्क का उपयोग, भौतिक दूरी, बार-बार साबुन पानी से हाथ धोते रहना, ग्रामीण व शहरी इलाकों में जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराना, निगरानी समितियों की सक्रियता व उनके द्वारा चिन्हांकित सूचनाओं पर किये जा रहे कार्यों की स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर सेक्टर अधिकारी, सभी जिले के समस्त घर-घर जाकर निगरानी समितियों द्वारा स्थिति का जायजा लेकर संभावित संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए अवगत करायें, ताकि समय से लक्षणयुक्त व्यक्तियों की जांच, दवा आदि की व्यवस्था करायी जा सके। नोडल अधिकारी ने जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए और बेहतर व्यवस्था पूरी तत्परता के साथ बनाये रखने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी