विभिन्न मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददात सोनभद्र विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:43 PM (IST)
विभिन्न मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन
विभिन्न मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददात, सोनभद्र : विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार को काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। कहा कि जब तक उन लोगों की मांग पूरी नहीं हो जाती यह आंदोलन जारी रहेगा। संविदाकार मनोज व मंजू मौर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री के 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि का लाभ हम सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सभी कर्मचारी एवं हमारी आशा बहने व आशा संगिनी को मिलना चाहिए। क्योंकि वह घर-घर जाकर कोविड-19 की जांच में सहयोग कर रही हैं। ग्रामीणों को दवा देने से लेकर उनकी सेहत का ख्याल रख रहीं है। पूरे उत्तर प्रदेश में हम सभी संविदाकार इस समय कोरोना की ड्यूटी कर रहे हैं बावजूद इसके हमें अगर प्रोत्साहन राशि से दूर रखा जाएगा तो इसे हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया तो हम लोग व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला व शासन की होगी। इस मौके पर मनोज, अरुण चौबे, जीपी सिंह, डा. रवि शंकर मिश्रा, स्वर्णलता, डा. गीतिका, चंद्रकला, आरती राय, जेबुन्निशा, नितेश, बिदु यादव, मंजू मौर्या आदि रहे।

chat bot
आपका साथी