अवैध शराब की हुई बिक्री, नपेंगे थानाध्यक्ष

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) पड़ोसी जिले मीरजापुर में अवैध शराब से हुई मौतों के बाद ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 08:38 PM (IST)
अवैध शराब की हुई बिक्री, नपेंगे थानाध्यक्ष
अवैध शराब की हुई बिक्री, नपेंगे थानाध्यक्ष

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : पड़ोसी जिले मीरजापुर में अवैध शराब से हुई मौतों के बाद जनपद पुलिस के मुखिया एक्टिव मोड पर आ गए है। मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचने के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में आए तहसील क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को कतार में खड़ा कर सख्त लहजे में कई दिशा निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने चेताया कि जिस किसी के थाना क्षेत्र में अवैध शराब की खरीद बिक्री एवं प्रयोग की सूचना मिली तो संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां से निकलने के बाद ही सभी अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ पंजीकृत मामले के बड़े माफियाओं का वर्तमान ब्योरा जुटाए। यदि वे उसी धंधे में लिप्त है, तो तत्काल उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेंजे। इसमें किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव पर इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुद्धी तहसील क्षेत्र में महुआ आसानी से उपलब्ध हो जाता है। सूचना मिली है कि कई गांवों में इससे अवैध शराब बनाई जा रही है। पुलिस ऐसे लोगों को पता करें, उनके शराब बनाने के ठिकानों पर छापेमारी कर अवैध शराब के निर्माण पर रोक लगाई जाए।

chat bot
आपका साथी