मतदान करने का दिलाया संकल्प

- एनटीपीसी शक्तिनगर ट्रेनिग हाल में आयोजित हुआ कार्यक्रम जासं सोनभद्र मतदान के दिन मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनटीपीसी शक्तिनगर ट्रेनिग हाल में जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने मौके पर मौजूद एनटीपीसी के अधिकारियों पदाधिकारियों श्रमिक संगठनों के साथ ही आम नागरिकों से अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 06:54 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:54 PM (IST)
मतदान करने का दिलाया संकल्प
मतदान करने का दिलाया संकल्प

जासं, सोनभद्र : मतदान के दिन मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनटीपीसी शक्तिनगर ट्रेनिग हाल में जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने मौके पर मौजूद एनटीपीसी के अधिकारियों, पदाधिकारियों, श्रमिक संगठनों के साथ ही आम नागरिकों से अपील किया कि वह सभी आगामी 19 मई को मतदान के दिन अधिकाधिक मतदान करने के साथ ही अपने पास-पड़ोस के नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने मौके पर मौजूद एनटीपीस के अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों के अलावा अन्य वरिष्ठजनों ने अधिकाधिक मतदान के लिए अपील किया। जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता शपथ दिलाते हुए आमजन को भी इसके लिए जागरूक करने को कहा। इस मौके पर डीपीआरओ आरके भारती, एसडीएम कृपा शंकर पांडेय, उप श्रमायुक्त सरजूराम, अनिल केशरी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी