विध्यनगर सीआइएसएफ ने किया पौधारोपण

जासं अनपरा (सोनभद्र) एनटीपीसी विध्याचल के सीआइएसएफ इकाई को जून से अक्टूबर तक 2500 वृक्ष लग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:49 PM (IST)
विध्यनगर सीआइएसएफ ने किया पौधारोपण
विध्यनगर सीआइएसएफ ने किया पौधारोपण

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनटीपीसी विध्याचल के सीआइएसएफ इकाई को जून से अक्टूबर तक 2500 वृक्ष लगाने का लक्ष्य मुख्यालय द्वारा दिया गया हैं। जिसके अनुपालन में केऔसुब इकाई विध्यनगर द्वारा एनटीपीसी एवं इसके आसपास के क्षेत्र में 1275 पौधे अभी लगाए गए हैं। पीआरओ ग्रीष्मा कुमारी ने बताया कि एनटीपीसी परिसर में 450 फलदार पौधे अमरूद, जामुन व शरीफा समेत 300 छायादार पेड़ लगाए गए हैं। पौधरोपण का आयोजन उप कमांडेंट वी विधुन के नेतृत्व में किया गया। इकाई की संरक्षिका सीता महालक्ष्मी समेत अन्य महिला सदस्यों एवं बच्चों ने भी पौधरोपण किया। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट एसवी रेड्डी, अजित टोप्पो, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) उत्तम लाल, एस भट्टाचार्य, रोहित कुमार, राजधारी, निरीक्षक राम लखन सिंह, शिवानंद मल, संत कुमार, उमेश चंद्र चौरसिया उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी