क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुरू किया अनशन

जागरण संवाददाता विढमगंज/ महुली (सोनभद्र) दुद्धी ब्लाक के फुलवार ग्राम पंचायत में करीब छह वर्ष पूर्व टूटे समोहीनाला बंधी की अब तक मरम्मत न कराए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है। सोमवार से ग्रामीणों ने बंधी के मरम्मत की मांग को लेकर बेमियादी अनशन शुरू कर दिया है। सोमवार को पहले दिन धरने पर ग्राम प्रधान दिनेश यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्र बहादुर सिंह वार्ड सदस्य गंगा कनौजिया दशई यादव राजबली कनौजिया बिहारी कनौजिया विद्यासागर भुइयां पन्नू घसिया बिहारी भुइयां बीरबल भुइया दर्जनों ग्रामीणों के साथ अनशन पर बैठे। यहां ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने कहा कि समोही नाला बांध के नाम से मशहूर है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:30 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:30 PM (IST)
क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुरू किया अनशन
क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुरू किया अनशन

जागरण संवाददाता, विढमगंज/ महुली (सोनभद्र): दुद्धी ब्लाक के फुलवार ग्राम पंचायत में करीब छह वर्ष पूर्व टूटे समोहीनाला बंधी की अब तक मरम्मत न कराए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है। सोमवार से ग्रामीणों ने बंधी के मरम्मत की मांग को लेकर बेमियादी अनशन शुरू कर दिया है। सोमवार को पहले दिन धरने पर ग्राम प्रधान दिनेश यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्र बहादुर सिंह, वार्ड सदस्य गंगा कनौजिया, दशई यादव, राजबली कनौजिया, बिहारी कनौजिया, विद्यासागर भुइयां, पन्नू घसिया, बिहारी भुइयां, बीरबल भुइया दर्जनों ग्रामीणों के साथ अनशन पर बैठे। यहां ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने कहा कि समोही नाला बांध के नाम से मशहूर है। इस बांध से सैकड़ों किसानों की आबादी अपने खेतों को अभिसिचित करता है। करीब छह वर्ष पूर्व इस बांध टूट जाने से किसानों के समक्ष सिचाई का संकट पैदा हो गया है। इससे हजारों बीघा खेत जो हरा भरा रहा करता था बीते कई वर्षों से बंजर जैसा दिखने लगा है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिचाई के अभाव में यहां के लोग खेती नहीं कर पा रहे हैं और परेशानहाल हैं। तहसील दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। इसीलिए सभी गांव वालों के साथ समोहीनाला बांध पर अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है यह अनशन चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी