जबरन भूमि प्रयोग का ग्रामीणों ने किया विरोध

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) चोपन ब्लाक के ग्राम पंचायत अगोरी ़खास में आवंटित बालू लीज के लिए संपर्क मार्गकार्यालय सहित अन्य प्रयोग के लिए हो रहे कार्यों को लेकर प्रभावित भू स्वामियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। जमीन मालिकों ने कहा कि जबरन उनकी जमीनों का प्रयोग किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:08 PM (IST)
जबरन भूमि प्रयोग का ग्रामीणों ने किया विरोध
जबरन भूमि प्रयोग का ग्रामीणों ने किया विरोध

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : चोपन ब्लाक के ग्राम पंचायत अगोरी ़खास में आवंटित बालू लीज के लिए संपर्क मार्ग,कार्यालय सहित अन्य प्रयोग के लिए हो रहे कार्यों को लेकर प्रभावित भू स्वामियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। जमीन मालिकों ने कहा कि जबरन उनकी जमीनों का प्रयोग किया जा रहा है। बताया कि न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद उनकी जमीन पर जेसीबी मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। उधर गुरुवार को अगोरी बालू साइड पर संयुक्त सीमांकन करने पहुंची टीम के सामने भी ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखी। संपर्क मार्ग सहित अन्य प्रयोग के लिए प्रयोग की जा रही पांच बीघे से ज्यादा भूमि के कई सह खातेदार हैं। इनमें पट्टा धारकों ने दो खातेदारों से अनुबंध कर संपर्क निर्माण शुरू कर दिया था। इसको लेकर दर्जन भर से ज्यादा अन्य सह खातेदारों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। सह खातेदारों के विरोध के बावजूद काम जारी रहने पर वे लोग न्यायालय से स्थगन आदेश ले आये। उसके बावजूद निर्माण कार्य जारी था। मौके पर पहुंचे ओबरा तहसीलदार सुनील कुमार से ग्रामीणों ने शिकायत की। जिस पर तहसीलदार ने कहा कि न्यायालय के आदेश का अनुपालन होगा। इस मामले की अगली सुनवाई तक यहां निर्माण कार्य स्थगित रहेगा। सह खातेदार जोधन, गंगोत्री, जुलेंद्र, शिव प्रसाद, छोटकी, राम प्रसाद, शिव बरन, अमरनाथ, मनोज एवं सुशील आदि ने बताया कि वे लोग किसी हालत में अपनी जमीन का प्रयोग नहीं होने देंगे। उधर सीमांकन टीम में राजस्व विभाग,वन विभाग एवं खनन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। ओबरा तहसीलदार सुनील कुमार के नेतृत्व में बालू साइड का सीमांकन किया गया। टीम में खनन विभाग के सर्वेयर संतोष पाल एवं वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी