जलजमाव से क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) बिल्ली- मारकुंडी ग्राम पंचायत के टोला खैरटिया के ओम चौर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:16 PM (IST)
जलजमाव से क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जलजमाव से क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : बिल्ली- मारकुंडी ग्राम पंचायत के टोला खैरटिया के ओम चौराहे के पास शुक्रवार को ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे के नेतृत्व में नालियों के जमाव को लेकर प्रदर्शन किया गया। बताया कि खैरटिया में केवल आधी अधूरी नालियों का ही निर्माण किया गया है। नालियों के पानी का निकास ना होने के कारण कुछ घरों के लोगों ने नालियों को बंद कर दिया है। जिसके कारण नालियों का सारा पानी सड़क पर आ गया है। जिससे आम राहगीरों का चलना दूभर हो गया। छात्र नेता अजीत सोनी ने बताया कि लगभग 15 वर्षों से खैरटिया की सारी नालियां क्षतिग्रस्त हैं। नालियों का गंदा पानी सड़क से होता हुआ घरों तक पहुंच रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मंगरु गुप्ता ने बताया कि खुली नालियों के होने के कारण अनेक बीमारियों के बढ़ने की आशंका हो गई है। शिवदत्त दुबे ने बताया कि खैरटिया मुख्य मार्ग से गांव की लगभग हजारों ग्रामीण जनता का आवागमन होता है। रात के अंधेरे में बूढ़े बच्चे और राहगीरों को इस गंदे पानी में घुसकर आवागमन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मांग किया कि अति शीघ्र समस्या का निदान नहीं किया गया तो सारे ग्रामीण बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन में ग्राम पंचायत सदस्य बलिराम केसरी, अनिल केसरी, संजय केसरी, विकास भारती, रविदर यादव, फूलचंद जायसवाल, मनोज जायसवाल, धर्मजीत जयसवाल, संजय, संतोष सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी