बांस-बलियों के सहारे गांवों में बिजली आपूर्ति

जासं बीजपुर (सोनभद्र) दक्षिणांचल के नधिरा बभनी और राय कालोनी स्थित बिजली सब स्टेशनों ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:54 PM (IST)
बांस-बलियों के सहारे गांवों में बिजली आपूर्ति
बांस-बलियों के सहारे गांवों में बिजली आपूर्ति

जासं, बीजपुर (सोनभद्र) : दक्षिणांचल के नधिरा, बभनी और राय कालोनी स्थित बिजली सब स्टेशनों से जुड़े विभिन्न गांव में विद्युतीकरण कार्य अधूरा होने से लोग अंधेरे में जीवन-यापन करने को विवश हैं। बिजली विभाग ने गांव में मजरों तक बिजली पहुंचा कर इतिश्री कर ली है। अभी भी प्रत्येक गांव में सैकड़ों ऐसे घर हैं जहां बिजली नहीं पहुंची है। बिजली विभाग की अनदेखी से लोगों को बांस-बल्लियों के सहारे बिजली का तार ले जाना पड़ रहा है। इससे दुर्घटना व विद्युत आपूर्ति में आए दिन बाधा उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है। म्योरपुर ब्लाक के जरहां क्षेत्र के सिदूर, अनजानी, महुली, रजमिलान, नेमना, महरीकला, झिलो, पिडारी गांव में सरकार की मंशा के अनुरूप घर-घर तक बिजली नहीं पहुंची है। लोग बिजली कनेक्शन के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। ग्राम प्रधानों द्वारा भी गांव का संपूर्ण विद्युतीकरण कराए जाने के लिए कई बार-बार बिजली विभाग को पत्र भेजा है। ग्रामीणों ने कहा कि अब रिटेलर की दुकानों पर केरोसिन भी मिलना बंद हो गया है। ऐसे में बिजली नहीं मिलने से अंधेरे में जीवन-यापन करना पड़ रहा है। नेमना ग्राम पंचायत में संथरहवाह, भंटाबारी, झूरहा टोला, धौरहवा टोला में आज भी सभी लोगों को बिजली नहीं मिली है। ग्राम प्रधान सीताराम ने बताया कि गांव में मजरों तक सिर्फ बिजली पहुंचा देने से लोगों की समस्या हल नहीं होगी। विभाग को गांव में कैंप लगाकर बिजली की समस्याओं का निराकरण करना होगा। आजादी के 73 साल बाद भी जरहा ग्राम पंचायत के बारडांड़ टोले में बिजली नहीं पहुंचने से गांधी जयंती पर महिलाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया था। लोगों का कहना है कि बिजली कनेक्शन पहुंच वाले लोगों को ही मिल रहा है।

अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि विद्युतीकरण के लिए लाइन बिछाने का कार्य कार्यदायी संस्था एनसीसी को दिया जा रहा है। जिनका घर विद्युत पोल से लंबी दूरी पर है उनको विद्युतीकरण के लिए शासन से कोई गाइडलाइन नहीं मिली है। उन्हें ग्राम प्रधान के माध्यम से सोलर ऊर्जा प्लेट से अभी काम चलाना होगा।

chat bot
आपका साथी