अनशन पर बैठे ग्राम प्रधान अचेत, अस्पताल में भर्ती

जागरण संवाददाता विढमगंज/ महुली (सोनभद्र ) ब्लॉक क्षेत्र के फुलवार गांव में घघिया बंधी क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:03 PM (IST)
अनशन पर बैठे ग्राम प्रधान अचेत, अस्पताल में भर्ती
अनशन पर बैठे ग्राम प्रधान अचेत, अस्पताल में भर्ती

जागरण संवाददाता, विढमगंज/ महुली (सोनभद्र ) : ब्लॉक क्षेत्र के फुलवार गांव में घघिया बंधी के मरम्मत की मांग को लेकर चल रहे अनशन के चौथे दिन गुरुवार को फुलवार गांव के प्रधान दिनेश कुमार यादव अचेत होकर गिर पड़े। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। मौजूद लोगों ने उन्हें दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सक विनोद कुमार सिंह के मुताबिक उनकी हालत कमजोरी व ठंड के कारण बिगड़ी है। उधर सूचना पर एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार अनशन स्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने ग्रामीणों को एक माह के अंदर बंधी के मरम्मत का आश्वासन दिया। फिर अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। करीब छह साल पूर्व तेज बारिश में घघिया बंधी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत अफसरों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज ग्रामीणों ने पिछले दिनों धरना शुरू कर दिया था। फिर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान दिनेश यादव के अगुवाई में चार दिन से अनशन शुरू कर दिया था। गुरुवार को ग्राम प्रधान मौके पर अचेत होकर गिर पड़े। इससे अफरातफरी मच गई। लोगों ने उन्हें सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया है। अस्पताल से डाक्टर धरना स्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने अनशन पर बैठे लोगों के स्वास्थ्य की जांच की तो चार लोग बीमार पाए गए। उन्हें दवाएं दी गई। इसी बीच पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता विजय सिंह गौड़ धरना स्थल पर पहुंच गए। वहां उन्होंने अब तक बंधी की मरम्मत न बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यदि सपा की सरकार बनी तो बंधी की पहले मरम्मत कराई जाएगी। इसी बीच दुद्धी के एसडीएम रमेश कुमार धरना स्थल पर पहुंच कर मरम्मत कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। इस मौके पर सूर्यमणि यादव, बुंदेल चौबे, गौस मुहम्मद, दीपक जौहरी, कलामुद्दीन सिद्दीकी, गंगाराम, भलन राम, कृपा कन्नौजिया समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी