वत्सला ने लगाया सोने पर निशाना

अलीगढ़ में हुए 41 वीं राज्य स्तरीय शू¨टग प्रतियोगिता में बड़हर राज परिवार की बेटी वत्सला ¨सह ने सोना जीतकर न सिर्फ जनपद का मान बढ़ाया बल्कि यहां के महिलाओ के लिए प्रेरणा भी बनकर सामने आई है। अलीगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से प्रतिभावान शूटरों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे सीनियर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:52 PM (IST)
वत्सला ने लगाया सोने पर निशाना
वत्सला ने लगाया सोने पर निशाना

जासं, सोनभद्र : अलीगढ़ में हुई 41 वीं राज्य स्तरीय शू¨टग प्रतियोगिता में बड़हर राज परिवार की बेटी वत्सला ¨सह ने गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ जनपद का मान बढ़ाया बल्कि यहां की लड़कियों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी बनकर सामने आई है। अलीगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से प्रतिभावान शूटरों ने प्रतिभाग किया था। इसमें सीनियर डबल ट्रैप महिला वर्ग में वत्सला ¨सह 18 अंक पाकर पहले स्थान पर रही, वहीं सीतापुर की निगहत मिर्जा दूसरे स्थान पर रहीं। डबल ट्रैप जूनियर महिला शू¨टग प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ की राघवी कुमारी ¨सह ने सोने पर निशाना लगाया। वत्सला ¨सह सहित पुरुष वर्ग में प्रतिभाग कर रहे सोनभद्र के बड़हर के राजकुमार व युवक मंगल दल के जिला संयोजक कुंवर अभ्युदय ब्रम्ह, राजावत बोधेश्वर ¨सह व रावल सिद्धार्थ ने नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइंग किया। युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने राज परिवार से मिलकर विजेताओं को बधाई दी। जिलाध्यक्ष सौरभकांत पति तिवारी ने कहा कि वत्सला ¨सह व कुंवर अभ्युदय, राजावत बोधेश्वर ¨सह व रावल सिद्धार्थ ने जनपद का मान बढ़ाया है। इससे जनपद के सभी खिलाड़ियों को सीख लेनी चाहिए और अपने हुनर को पहचानते हुए उसे और बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर रजनीश पाण्डेय, अमित पाण्डेय, सत्यदेव, ओमप्रकाश पटेल, मनोज दीक्षित, शाहिद खान आदि रहे।

chat bot
आपका साथी