वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का करें प्रयोग

जागरण संवाददाता सोनभद्र यातायात माह को लेकर सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:09 PM (IST)
वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का करें प्रयोग
वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का करें प्रयोग

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : यातायात माह को लेकर सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जायसवाल व पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने राब‌र्ट्सगंज नगर स्थित बढ़ौली चौक पर संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया।

जागरुकता रैली बढ़ौली चौक राब‌र्ट्सगंज से प्रारंभ होकर कचहरी होते हुए महिला थाना तिराहा से गुरुद्वारा, धर्मशाला होते हुए पुन: बढौली चौक पर समाप्त हुई। रैली के दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने, तीन सवारी न बैठाने, चार पहिया वाहन चालकों को शीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने व वाहनों को ओवर लोड न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्र, यातायात प्रभारी राजेश सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर विद्यासागर, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, रमेश जायसवाल, आनंद जायसवाल आदि थे।

महुली : स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली ग्राम पंचायत में स्थित आदर्श इंटरमीडिएट कालेज परिसर में थानाध्यक्ष सूर्यभान ने यातायात सुरक्षा माह के तहत एक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूक किया। रैली महुआरिया रेलवे स्टेशन, शनिचर बाजार, महुली बाजार, पोलवा होते लगभग चार किलोमीटर की रैली निकाली। इस दौरान लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षा माह का पंपलेट वितरण किया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन मकसूद आलम, प्रबंधक महबूब आलम, प्रधानाचार्य राकेश कनौजिया, प्रधान अरविद जयसवाल आदि थे। स्वर्ण जंयती चौक पर पुलिस बूथ का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : स्वर्ण जयंती चौक पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का सोमवार को नपा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जयसवाल, ईओ प्रदीप गिरि व पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रुप से उद्घाटन किया। एसपी ने बताया कि नगरपालिका की तरफ से पुलिस बूथ स्थापित होने पर तमाम समस्याओं से निजात मिलेगा। यातायात संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं को लेकर आम जनता को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी