माटी कला पुरस्कार के लिए सात तक करें आवेदन

जिलाधिकारी एस राजलिगम ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से माटीकला बोर्ड का गठन किया गया है। बोर्ड की ओरसे माटीकला उद्योग का कार्य करने वाले उद्यमियों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। माटीकला पुरस्कार योजनान्तर्गत माटी उद्योग से संबंधित कार्य करने वाले कुशल कारीगरों को उनके द्वारा उत्पादित मिट्टी के अच्छे एवं कलात्मक उत्पादों के लिए मंडल स्तर पर पुरस्कार दिए जाने का प्रविधान है। प्रथम पुरस्कार सात हजार द्वितीय पुरस्कार पांच व तृतीय पुरस्कार तीन हजार रुपये मिलता है। इसके लिए सात जुलाई तक जिला ग्रामोद्योग अधिकारी से संपर्क कर आवेदन किया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 05:44 PM (IST)
माटी कला पुरस्कार के लिए सात तक करें आवेदन
माटी कला पुरस्कार के लिए सात तक करें आवेदन

सोनभद्र : जिलाधिकारी एस राजलिगम ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से माटीकला बोर्ड का गठन किया गया है। बोर्ड की ओर से माटीकला उद्योग का कार्य करने वाले उद्यमियों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। माटीकला पुरस्कार योजनान्तर्गत माटी उद्योग से संबंधित कार्य करने वाले कुशल कारीगरों को उनके द्वारा उत्पादित मिट्टी के अच्छे एवं कलात्मक उत्पादों के लिए मंडल स्तर पर पुरस्कार दिए जाने का प्रविधान है। प्रथम पुरस्कार सात हजार, द्वितीय पुरस्कार पांच व तृतीय पुरस्कार तीन हजार रुपये मिलता है। इसके लिए सात जुलाई तक जिला ग्रामोद्योग अधिकारी से संपर्क कर आवेदन किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी