भ्रष्टाचार, दबंगों और दंगों से यूपी को मिली निजात: राधामोहन

जागरण संवाददाता सोनभद्र भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें। भ्रष्टाचार तुष्टीकरण दबंगों और दंगों से निजात यूपी को मिल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:13 PM (IST)
भ्रष्टाचार, दबंगों और दंगों से यूपी को मिली निजात: राधामोहन
भ्रष्टाचार, दबंगों और दंगों से यूपी को मिली निजात: राधामोहन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें। भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, दबंगों और दंगों से निजात यूपी को मिल गई है। एक बार फिर तीन सौ से अधिक सीटें जीतकर यूपी में भाजपा की सरकार बनाएं ताकि अवांछनीय गतिविधियों का नामोनिशान मिट जाए। यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह गुरुवार को भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संगठन को चुनाव में जीत का मंत्र दिया और कहा कि बूथ मजबूत रहेगा तो यूपी में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। इसके पूर्व उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश से भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और दंगे की राजनीति का सफाया हो गया। सोनभद्र का पूर्ववर्ती सरकारों ने विकास नहीं किया, लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, तब से यहां विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। योगी सरकार ने यहां हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं संचालित की हैं। हमारी सरकार की हर घर नल योजना भविष्य में सोनभद्र के लिए वरदान साबित होगी। योगी की सरकार यहां के 1389 गांवों को हर घर नल योजना से जोड़ने के लिए 3212.18 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इस योजना से यहां के गांवों के 19,53,458 परिवारों को शुद्ध पेय जल मिलेगा। सोनभद्र के विकास को नई उड़ान देने के लिए योगी सरकार म्योरपुर में एयरपोर्ट का निर्माण करा रही है। पर्यटन, मेडिकल कालेज पर भी काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में 14 करोड़ किसान हैं, उनमें 12 करोड़ किसान छोटे किसान हैं। मोदी की सरकार ने उन किसानों की समस्याओं को देखकर किसान सम्मान निधि योजना लाया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन महामंत्री श्याम सुंदर निषाद ने किया। इस दौरान समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड़, जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मंत्री सुदामा पटेल, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, पूर्व विधायक रुबी प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी